गर्मी आने से पहले सस्ते में खरीदें ब्रांडेड एसी-फ्रिज, यहां मिल रही जबरदस्त छूट

Published : Mar 16, 2024, 12:13 PM ISTUpdated : Mar 16, 2024, 12:42 PM IST
Amazon Summer Appliance Fest

सार

गर्मियों के आते ही अब होम अप्लायंस पर आकर्षक ऑफर्स मिलना शुरू हो गए है। अब अमेजन पर अमेजन समर एप्लायंस फेस्ट 2024 शुरू हो गया है। इस सेल में रेफ्रिजरेटर से लेकर एयर कंडीशन पर भारी छूट मिल रही है। इस सेल में 30 से 50% तक छूट मिलती है।

टेक डेस्क. गर्मी का मौसम अब शुरू होते ही लोग कूलर, फ्रीज, एसी और तमाम इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीदते है। ऐसे में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर अमेजन समर एप्लायंस फेस्ट 2024 लेकर आई है। इस सेल में आपको अच्छे ऑफर्स मिलने वाले है। आईए जानते है कि इस समर सेल में किस प्रोडक्ट पर कितना ऑफर मिल रहा है।

सैमसंग फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर रेफ्रिजरेटर

अमेजन की समर एप्लायंस फेस्ट 2024 में सैमसंग के इस फ्रॉस्ट  फ्री फ्रीज पर 34% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी कीमत 24,990 रुपए है। इसमें आप डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर से 50% तक बिजली खपत को कम कर सकते है। इसमें आपको फ्रेश रूम, ईजी साइज शेल्फ और ऑलराउंडर कूलिंग के खास फीचर्स मिलेंगे। इस प्रोडक्ट के साथ 100-300V तक का स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन भी मिलेगा।

ब्लू स्टार 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी

अमेजन पर ब्लू स्टार एसी पर 43% तक का डिस्काउंट मिल जाएगी। ऑफर के बाद इसकी कीमत 35 हजार 300 रुपए हो जाएगी। यह एसी 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आती है। इससे बिजली की बचत होगी।

क्रॉम्पटन डिजर्ट एयर कूलर

इस कूलर पर आपको 40% छूट के साथ 12 हजार 927 रुपए है। यह कूलर सफेद और काले रंग के कॉम्बिनेशन में मिलेगा। यह ठंडी हवा के लिए एक अच्छा कूलर है।

पैनासोनिक वाईफाई इनवर्टर स्मार्ट स्प्लिट एसी

अगले प्रोडक्ट का नाम पैनासॉनिक का 1.5 टन स्मार्ट स्प्लिट एसी का है। इस पर 33% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी खासियत है कि यह घर ठंडा करने के साथ-साथ वातावरण को साफ करेगा। इसमें ट्रू एआई मोड का फिचर्स मिल सकते है।

एलजी इनवर्टर फुली ऑटोमेटिक मशीन

इस वॉशिंग मशीन 34% छूट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद 28,999 रुपए में मिलेगी। यह मशीन स्टेनलेस स्टील की बनी हुई है। इस मशीन पर 2 साल की गारंटी वही मोटर पर 10 साल की वारंटी मिलेगी।

यह भी पढ़ें…

होली का धमाकेदार ऑफर: बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन, लैपटॉप पर भी भारी छूट

 

PREV

Recommended Stories

नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट
किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !