पहले 18 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला अब बेचनी पड़ रही ऑफिस बिल्डिंग, जानें इस जानीमानी कंपनी में आखिर चल क्या रहा है?

कैलीफोर्निया स्थित जिस खाली हो चुके ऑफिस को कंपनी बेच रही है, उसे 16 महीने पहले 123 मिलियन डॉलर ( लगभग 1 हजार करोड़ रु) में खरीदा गया था।

टेक डेस्क. एमेजॉन ने पिछले दिनों 18 हजार कर्मचारियों की छटनी के बाद एक और बड़े कदम से सबको चौंका दिया है। एमेजॉन ने अब अपनी ऑफिस बिल्डिंगों को बेचने का फैसला लिया है। सबसे पहले एमेजॉन कैलीफोर्निया स्थित अपने एक बड़े ऑफिस को बेचने जा रहा है, जो उसने अक्टूबर 2021 में 123 मिलियन डॉलर ( लगभग 1 हजार करोड़ रु) में खरीदा था।

इस वजह से लिया गया ये फैसला

Latest Videos

कंपनी सूत्रों के मुताबिक रियल एस्टेट बेचने का ये फैसला एमेजॉन अपनी कॉस्ट कटिंग प्रक्रिया के तहत कर रहा है। कंपनी सूत्रों की मानें तो ये फैसला अनिश्चित आर्थिक स्थिति को देखते लिया गया है। कैलीफोर्निया स्थित जिस खाली हो चुके ऑफिस को कंपनी बेच रही है, उसे 16 महीने पहले इस उम्मीद में खरीदा गया था कि रियल एस्टेट से भविष्य की जरूरतों को पूरा किया जा सके, पर ऐसा हुआ नहीं।

कंपनी की ओर से जारी हुआ ये बयान

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एमेजॉन को इस प्रॉपर्टी के बेचने से नुकसान होगा, वहीं अन्य सूत्रों का कहना है कि इसे बेचे जाने को लेकर फिलहाल मोलभाव जारी है। एमेजॉन की ओर से स्टीव कैली ने कहा, ‘हम हमेशा अपने नेटवर्क का मूल्यांकन करते हैं और देखते हैं कि ये हमारे बिजनेस की जरूरतों को पूरा करे। इसी कड़ी में हमने मेट्रो कॉर्पोरेट सेंटर को बेचने का फैसला लिया है। हम क्षेत्रीय समुदाय का हिस्सा बनकर खुश हैं और मिलपिटस में अपने दो डिलीवरी सेंटर्स से कस्टमर्स के लिए डिलीवरी जारी रखेंगे’।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...