इन 5 खूबियों के साथ आ रहा Coca-Cola का स्मार्टफोन, जानें कब तक होगी लॉन्चिंग, कितनी होगी प्राइज

Published : Jan 26, 2023, 05:04 PM IST
Coca-Cola Smartphones

सार

सोशल मीडिया पर आई कोका-कोला के स्मार्टफोन की फोट की डिजाइन रियल मी 10 4G से काफी हद तक मिल रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बेवरेज कंपनी ने किस स्माटफोन ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन किया है।

टेक डेस्क : गर्मियों में आपकी प्यास बुझाने वाला कोका-कोला (Coca-Cola) जल्द ही स्मार्टफोन लाने जा रहा है। बेवरेज ब्रांड के तौर पर पहचान बना चुका कोका-कोला अब टेक सेक्टर में उतरने की तैयारी में है। जल्द ही आप कोका-कोला का स्मार्टफोन चला पाएंगे। कंपनी एक स्माटफोन ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन करने वाली है, जिसके बाद उसका खुद का फोन आ जाएगा।

इस फोन की तरह हो सकते हैं फीचर्स

सोशल मीडिया पर कोका-कोला के नए फोन को लेकर काफी चर्चाएं हैं। इस फोन के बैक का डिजाइन भी दिखाया जा रहा है। चर्चा है कि कंपनी इसी साल मार्च तक इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कोका-कोला कंपनी किस स्मार्टफोन कंपनी के साथ कोलैबोरेट किया है। सोशल मीडिया पर आई कोका-कोला के स्मार्टफोन की फोट की डिजाइन रियल मी 10 4G से काफी हद तक मिल रही है। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ भी कहना जल्दबजी माना जा रहा है।

कोका-कोला स्मार्टफोन में हो सकती हैं ये 5 खूबियां

  1. कोका-कोला का फोन रेड कलर का आ सकता है. इसकी जो फोटो सामने आई है, वह रियल मी 10 4G से काफी मिलती-जुलती दिख रही है।
  2. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD प्लस AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। जो 90hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।
  3. कोकाल-कोला का फोन MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
  4. रियल मी 10 4जी में डुएल कैमरा सेटअप कंपनी देती है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंड कैमरा होता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसी तरह कोका-कोला का फोन भी हो सकती है।
  5. रियल मी 10 4जी स्मार्टफोन 5000 एमएच की बैटरी के साथ आ रहा है। इसमें 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसी तरह कोका-कोला की बैटरी भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

Oppo A78 5G : फीचर्स से परफॉर्मेंस तक..5 पॉइंट में समझें ओप्पो का यह फोन खरीदें या नहीं

 

Alexa से पूछे गए ऐसे-ऐसे सवाल कि हंसी नहीं रोक पाएंगे, किसी ने गर्लफ्रेंड तो किसी ने पूछा- एलेक्सा क्या तुम्हारा कोई हसबैंड

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स