
टेक डेस्क : गर्मियों में आपकी प्यास बुझाने वाला कोका-कोला (Coca-Cola) जल्द ही स्मार्टफोन लाने जा रहा है। बेवरेज ब्रांड के तौर पर पहचान बना चुका कोका-कोला अब टेक सेक्टर में उतरने की तैयारी में है। जल्द ही आप कोका-कोला का स्मार्टफोन चला पाएंगे। कंपनी एक स्माटफोन ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन करने वाली है, जिसके बाद उसका खुद का फोन आ जाएगा।
इस फोन की तरह हो सकते हैं फीचर्स
सोशल मीडिया पर कोका-कोला के नए फोन को लेकर काफी चर्चाएं हैं। इस फोन के बैक का डिजाइन भी दिखाया जा रहा है। चर्चा है कि कंपनी इसी साल मार्च तक इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कोका-कोला कंपनी किस स्मार्टफोन कंपनी के साथ कोलैबोरेट किया है। सोशल मीडिया पर आई कोका-कोला के स्मार्टफोन की फोट की डिजाइन रियल मी 10 4G से काफी हद तक मिल रही है। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ भी कहना जल्दबजी माना जा रहा है।
कोका-कोला स्मार्टफोन में हो सकती हैं ये 5 खूबियां
इसे भी पढ़ें
Oppo A78 5G : फीचर्स से परफॉर्मेंस तक..5 पॉइंट में समझें ओप्पो का यह फोन खरीदें या नहीं
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News