
टेक डेस्क : टेक सेक्टर में नौकरियों जाने का सिलसिला जारी है। Google-Microsoft जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के बाद अब IBM Corp ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है। बुधवार को कंपनी ने संपत्ति विनिवेश से 3,900 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। आईबीएम का कहना है कि कंसल्टिंग सर्विसेज की डिमांड में कमी के चलते चौथी तिमाही में फ्लैट रेवेन्यू ही आई है। जिसकी वजह से यह छंटनी की गई है।
छंटनी पर IBM का बयान
आईबीएम की तरफ से बताया गया है कि छंटनी जनवरी-मार्च के दौरान 300 मिलियन डॉलर यानी 2,446 करोड़ रुपए चार्ज का कारण बन सकती है, लेकिन कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी, जेम्स कवानुघ की तरफ से बुधवार को जानकारी दी गई कि आईबीएम का जिन क्षेत्रों में ज्यादा फोकस है, कंपनी वहां भर्ती जारी रखेगी। पिछले दो सा ढाई साल में हजारों लोगों की हायरिंग की गई है। डिजिटलाइजेशन, एआई ऑटोमेशन का फायदा उठा रहे हैं, जो क्षमता को बढ़ाता है, लेकिन कंपनी क्लाइंट-फेसिंग रिसर्च के लिए हायरिंग करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Consulting Business में कमजोरी
आईबीएम ने अक्टूबर 2022 में पश्चिमी यूरोप में नई बुकिंग में काफी नरमी दिखाई है। वहीं, पीयर एक्सेंचर पीएलसी ने भी अपने Consulting Business में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल नवंबर में कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कॉर्प ने कॉन्ट्रैक्ट्स में पुलबैक की वजह से अपने 2022 के पूर्वानुमान में कटौती की। इसके बावजूद जेम्स कवानुघ ने बताया कि कंपनी क्लाउड खर्च के मामले में कंसल्टिंग बिजनेस को बढ़ते हुए देख रही है। उन्होंने बताया कि Amazon.com के AWS और Microsoft के Azure जैसे पार्टनर्स के साथ सर्विस बढ़ाने के लिए पिछले साल इसके सौदे पर बात बनी है।
हाइब्रिड क्लाउड रेवेन्यू में भी इजाफा
कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में हाइब्रिड क्लाउड रेवेन्यू 2 प्रतिशत से बढ़कर 6.3 बिलियन डॉलर पहुंच गया है। जो 16.40 बिलियन डॉलर के अनुमान की तुलना में कुल राजस्व 16.69 बिलियन डॉलर था. बता दें कि 110 साल पुरानी कंपनी का आधा से ज्यादा राजस्व संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर से ही कमाती है।
इसे भी पढ़ें
Google-Amazon में छंटनी के बीच Zomato की ये खबर आपको खुश कर देगी, खुद ही देख लें
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News