क्या है ICE फॉर्मेट.. जिसमें रिलीज हुई शाहरुख खान की 'पठान', देश में पहली बार इस फॉर्मेट में आई कोई फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' देश की पहली ऐसी फिल्म है, जिसे ICE फॉर्मेट में रिलीज किया गया है। इसके साथ ही इस फिल्म को IMAX और अन्य फॉर्मेट में भी आप देख सकते हैं। देशभर में ICE फॉर्मेट सपोर्टेड सिर्फ दो थियेटर ही हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Jan 25, 2023 4:24 AM IST

टेक डेस्क : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। किंग खान के फैंस ने पहले से ही टिकट की बुकिंग कर ली है। इस फिल्म को लेकर देशभर में बवाल भी मचा हुआ है। यह देश की पहली ऐसी फिल्म है, जो ICE फॉर्मेट में रिलीज की गई है। अब सवाल यह है कि आखिर ICE फॉर्मेट होता क्या है? तो चलिए जानते हैं आखिर क्या होता है ICE फॉर्मेट और इसका यूज क्या है?

देश में ICE फॉर्मेट सपोर्टेड सिर्फ दो थियेटर

'पठान' भारत की पहली ऐसी फिल्म है, जिसे ICE यानी 'इमर्सिव सिनेमा एक्सपेरियंस' फॉर्मेट में रिलीज किया गया है। आप चाहें तो फिल्म को IMAX और अन्य दूसरे फॉर्मेट में भी देख सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि भारत में सिर्फ 2 थिएटर ही ऐसे हैं, जहां ICE फॉर्मेट सपोर्टेड है। एक गुरुग्राम में PVR एंबिएंस और दूसरा दिल्ली के वसंत कुंज में PVR Promenade.

ICE फॉर्मेट क्या होता है

'इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस' सबसे बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस वाला फॉर्मेट है। ICE फॉर्मेट में फ्रंट स्क्रीन के अलावा ऑडिटोरियम के साइड में पैनल मिलते हैं। इस टेक्नोलॉजी की मदद से आपका ध्यान फिल्म से नहीं हट पाता है। यानी मूवी के दौरान आपका फोकस नहीं हटेगा और आप फिल्म एंजॉय कर पाएंगे। इस फॉर्मेट में पिक्चर के सीन के हिसाब से कलर और लाइट इफेक्ट बदलता रहता है। इसका मतलब साइड में लगी स्क्रीन पर भी आपको यह इफेक्ट दिखाई देता है।

IMAX फॉर्मेट क्या होता है?

देशभर में आईमैक्स फॉर्मेट के कई थिएटर मिल जाते हैं। इस फॉर्मेट में सामान्य के मुकाबले हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा, फिल्म फॉर्मेट, प्रोजेक्टर और थिएटर व्यू, इन सब का मजा आता है। इस फॉर्मेट में फिल्म 1.43:1 या 1.90:1 के एस्पेक्ट रेशियो में देखी जाती है। आईमैक्स फॉर्मेट में कुर्सी को खास तरह से डिजाइन करते हैं ताकि मूवी का मजा लिया जा सके।

इसे भी पढ़ें

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान का कैसा रहेगा 'बेशरम रंग', विवादित सीन को लेकर फैंस में सस्पेंस

 

10 Points में जानें साउथ फिल्मों की आंधी के बीच आखिर क्यों देखनी चाहिए शाहरुख खान की Pathaan

 

Share this article
click me!