- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान का कैसा रहेगा 'बेशरम रंग', विवादित सीन को लेकर फैंस में सस्पेंस
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान का कैसा रहेगा 'बेशरम रंग', विवादित सीन को लेकर फैंस में सस्पेंस
- FB
- TW
- Linkdin
पठान फिल्म जब सेंसर बोर्ड के पास पहुंची थी तो संस्था ने फिल्म से विवादित सीन्स को हटाने के की सलाह फिल्म मेकर्स को दी थी।
बता दें कि पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने में दीपिका के भगवा बिकिनी पहनने पर कुछ हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विवाद किया था।
पठान पर चौंतरफा से आपत्ति आने के बाद सीबीएफसी ने पूरी फिल्म में बारह बदलावों का सुझाव दिया था ।
पठान के पहले गाने बेशरम रंग के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने बॉयकॉट पठान का ट्रेंड शुरू कर दिया था, ये सभी लोग बेशरम रंग गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकनी पहनने से नाराज थे।
वहीं पठान के बेशरम रंग गाने में सी ग्रीन कलर की शर्ट पहने पर शाहरुख पर भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है ।
बेशरम रंग गाने पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह समेत कई नेताओं ने ऐतराज़ जताते हुए चेतावनी दी थी।
वहीं चौतरफा विवाद झेल रही ये मूवी सेंसर बोर्ड के पास जब सर्टिफिकेशन के लिए पहुंची तो पहले तो बोर्ड की तरफ से इस मूवी से विवादित सीन्न को हटाने की सलाह दी गई थी।
इसके बाद तो मीडिया ट्रायल शुरु हो गई, इसके बाद सेंसर बोर्ड ने इस मूवी के मेकर्स को कुछ डायलॉग जैसे रॉ की जगह Humare का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए थे। वहीं पीएम, राष्ट्रपति और पीएमओ शब्दों को बदनले के निर्देश दिए थे।
पठान फिल्म में वल्गर सीन्स को हटाने और प्रायवेट पार्ट से कैमरा का फोकस हटाने के लिए भी कहा गया था।
वहीं जबकि ये फिल्म थिएटर में रिलीज़ हो गई है तोे लोगों को सबसे ज्यादा दिलचस्पी इसी बात कि है कि पठान फिल्म से विवादित सीन्स को हटाया गया है या नहीं, शायद ये एक बड़ी वजह हो सकती है, जिसके लिए दर्शक इस मूवी को देखने के लिए थिएटर में पहुंचे।
ये भी पढ़ें
सबसे ज्यादा कमाने वाली शाहरुख खान की 10 लो बजट फिल्में, 4 मूवी ने कमाए इतने हिल गया BOX OFFICE
FLOP थैंक गॉड से मेकर्स को हुआ करोड़ों का घाटा फिर भी बेपरवाह अजय देवगन, हरकतें देख लगा झटका