
Amazon Upcoming Sales: ऑनलाइन ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक सेल लाती रहती है। बीते महीने Great Indian Festival सेल खत्म हुई है। इसी बीच कंपनी ने 2025 सी आखिरी क्रिसमस सेल की तैयारियां शुरू कर दी है। जहां ग्राहकों को हर कैटेगरी में जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर मिल सकते हैं। खैर, अभी तक इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल के आखिरी तक अमेजन की 3 सेल आ सकती है, जो क्रिसमस से न्यू ईयर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
ऑफिशियल साइट पर अमेजन ने सेल से जुड़ी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखा जाए तो उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में सेल का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Perplexity के नए फीचर से खुलेंगे नेताओं के इन्वेस्टमेंट सीक्रेट्स! देख सकेंगे शेयर होल्डिंग्स डेटा
दिसंबर के पहले हफ्ते में अमेजन पिछले कुछ सालों से एंड ऑफ सीजन सेल आयोजित करता आ रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी ऐसे ही सेल देखने को मिल सकती है। जहां, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ब्यूटी पर भारी छूट मिलेगा। ग्राहकों को डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिलेंगे।
Amazon Christmas Sale मिड दिसंबर लाइव हो सकती है। यहां पर फोन, इलेक्ट्रॉनिक के अलावा होम डेकोर, कपड़े और ग्रॉसरी में छूट मिल सकती है। अगर आप दोस्तों के लिए क्रिसमस-न्यू ईयर का तोहफा खरीदना चाहते हैं तो ये डील बढ़िया साबित होगी।
ये भी पढ़ें- 25,000 रुपए की धमाकेदार छूट! आईफोन 16 प्लस अब इतना सस्ता मिल रहा
वहीं, क्रिसमस सेल के बाद अमेजन End of the year sale ऑफर कर सकता है। इस दौरान क्लोथिंग, होम एप्लाएंस और इलेक्ट्रॉनिक्स पर ऑफर्स के साथ कई बैंक बेनिफिट भी मिलेंगे। उम्मीद है कि ये साल की सबसे बड़ी आखिरी सेल होगी। खैर, ये बस अनुमान है देखना होगा कि आने वाले महीने में अमेजन ग्राहकों को क्या कुछ ऑफर करता है।