स्टूडेंट्स की होगी मौज, Apple की बैक टू स्कूल सेल में धमाकेदार ऑफर्स, बेहद सस्ते में मिल रहे प्रोडक्ट्स

Published : Jun 21, 2024, 06:05 PM IST
Apple Back To School Sell

सार

एप्पल की बैक-टू-स्कूल सेल की शुरुआत कर दी है। यह सेल सितंबर 2024 तक चलेगी। इस सेल में एप्पल के प्रोडक्ट्स पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट मिल रहा है। ये सेल खासतौर से स्टूडेंट्स, एडुकेटर्स और पेरेंट्स के लिए है।

टेक डेस्क.15 जून के बाद देश भर के सरकार और प्राइवेट स्कूलों में नया सत्र शुरू हो रहे है। ऐसे में एप्पल की बैक-टू-स्कूल सेल की शुरुआत कर दी है। यह सेल सितंबर 2024 तक चलेगी। इस सेल में एप्पल के प्रोडक्ट्स पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट मिल रहा है। ये सेल खासतौर से स्टूडेंट्स, एडुकेटर्स और पेरेंट्स के लिए है। इसमें मैक और आईपैड पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, कंपनी ने अभी किसी प्रोडक्ट की कीमत की जानकारी नहीं दी है। इसे सिर्फ एजुकेशनल बैकग्राउंड से जुड़े लोग इन ऑफर्स को एक्सेस कर सकते हैं।

जानें एप्पल बैक टू स्कूल सेल के ऑफर्स

एप्पल की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर कोई मैक के साथ एयरपॉड्स खरीदने पर 19,900 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में  iMac, MacBook Air और MacBook Pro पर मिल रहा है। इसके साथ AirPods 3, AirPods Pro 2 या AirPods Max खरीदना होगा। दोनों प्रोडक्ट्स को कार्ट में ऐड करने पर ऑफर अपने आप अप्लाई हो जाएगा।

Mac Mini यूजर्स को AirPods 2, AirPods 3 या AirPods Pro 2 के साथ खरीदना होगा। इस कॉम्बिनेशन को खरीदने पर 12,900 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।

11 इंच और 13 इंच के iPad Pro M4 के साथ एप्पल पेंसिल प्रो या एप्पल USB-C पेंसिल खरीदने पर कंपनी 11,900 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा iPad Air M2 के साथ इन पेंसिल को खरीदने पर 7,800 रुपए का डिस्काउंट है।

ऐसे मिलेगा ये ऑफर

इन सेल का ऑफर्स का फायदा हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले बच्चों, शिक्षक आ स्टाफ मेंबर और स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को मिल रहा है। ये ऑफर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए है। इसके लिए आपको एलिजिबिलिटी प्रूफ देना होगा। इसे आप एप्पल के ऑनलाइन एजुकेशन स्टोर और रिटेल स्टोर पर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें…

Alrte ! 30 हजार नंबर होंगे बंद, इलेक्ट्रिसिटी KYC अपडेट स्कैम बना कारण

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच