Alrte ! 30 हजार नंबर होंगे बंद, इलेक्ट्रिसिटी KYC अपडेट स्कैम बना कारण

Published : Jun 21, 2024, 10:35 AM IST
Electricty KYC Scam

सार

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने 392 मोबाइल फोन को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है। इन्हीं फोन की मदद से इलेक्ट्रिसिटी KYC अपडेट स्कैम को अंजाम दिया गया है। लोगों को SMS और वॉट्सऐप पर मैसेज कर KYC अपडेट करने के लिए कहा जाता है।

टेक डेस्क. जालसाज लोगों को ठगने के लिए नई-नई चाल चल रहे हैं। कभी पार्सल का इस्तेमाल करके, तो कभी ट्रेडिंग को माध्यम बनाकर स्कैमर्स ऑनलाइन लूट करते हैं। अब एक ऐसा ही स्कैम सामने आया है, जिसमें इलेक्ट्रिसिटी बिल से KYC स्कैम का इस्तेमाल कर लोगों को ठगा जा रहा हैं। अब इस स्कैम का शिकार कई लोग हो चुके हैं। अब इस फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने 392 मोबाइल फोन को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है। इन्हीं फोन की मदद से इलेक्ट्रिसिटी KYC अपडेट स्कैम को अंजाम दिया गया है।

जानें कैसे हो रहा ये जालसाजी का स्कैम

इस तरह के फ्रॉड्स में आम लोगों को SMS और वॉट्सऐप पर मैसेज के जरिए संपर्क करते हैं। इसमें उन्हें KYC अपडेट करने के लिए कहा जाता है। ऐसा न करने पर उनका बिजली कनेक्शन काटने की बात की जाती है। ऐसे में लोग असुविधा से बचने के लिए लोग इन जालसाजों के जाल में फंस जाते हैं। इसमें फिश लिंक होती है और यूजर्स की डिटेल्स ली जाती हैं। ऐसे में इस जानकारी का इस्तेमाल कर ये स्कैमर्स ठगी को अंजाम दे रहे हैं।

ऐसे हुआ इस स्कैम का खुलासा

ठगी का शिकार हुए लोगों ने इसकी शिकायत चक्षु पोर्टल पर की, जिसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने मामले में संज्ञान लिया। DoT ने AI बेस्ड एनालिसिस के आधार पर फ्रॉड एक्टिविटी वाले एक नेटवर्क का पता लगाया। इसमें 392 मोबाइल और 31,740 से ज्यादा नंबर को स्कैम में शामिल पाया गया। इसके बाद DoT ने मोबाइल और नंबरों को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया।

स्कैम से बचने ऐसे रहे सावधान

  • किसी भी अननोन नंबर से आए मैसेज आने वाले किसी लिंक पर क्लिक न करें और दस्तावेजों को बिल्कुल डाउनलोड न करें।
  • किसी अनजान नंबर के साथ अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे- बैंकिंग डिटेल्स और दूसरे जरूरी दस्तावेज शेयर न करें।
  • किसी के साथ भी अपना क्रेडिट कार्ड का CVV नंबर और OTP किसी भी शेयर न करें।
  • अगर इलेक्ट्रिसिटी KYC के नाम पर कोई मैसेज या कॉल आए, तो सबसे पहले अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें। 

यह भी पढ़ें…

पार्सल के चक्कर में इंजीनियर ने गवाएं 10 लाख, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी गलती

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स