Apple Diwali Sale 2024: iPhone 16 Pro सिर्फ 58000 Rs. में कैसे खरीदें?

Apple ने अपनी Diwali सेल शुरू कर दी है, जिसमें iPhone 16 सीरीज पर आकर्षक ट्रेड-इन ऑफर उपलब्ध हैं। पुराने iPhone के बदले में ₹67,500 तक का डिस्काउंट पाएं और नए iPhone 16 सीरीज के मॉडल खरीदें।

rohan salodkar | Published : Oct 4, 2024 10:58 AM IST

Tech Latest News: Apple कंपनी ने भारत में अपनी Diwali सेल शुरू कर दी है। iPhone 16 सीरीज सहित अन्य उत्पादों पर बड़े ऑफर Apple Diwali Sale 2024 में उपलब्ध हैं। Apple की पिछली सेल की तरह ही इस बार भी आकर्षक ट्रेड-इन सुविधा उपलब्ध है। पुराने स्मार्टफोन Apple को देकर नए iPhone 16 सीरीज के मॉडल खरीदने में मदद करने वाली आकर्षक ट्रेड-इन सुविधाओं के बारे में जानें. 

Apple का ट्रेड-इन कितना आकर्षक ऑफर है, यह iPhone प्रेमियों को भली-भांति पता है। जब भी कोई नई iPhone सीरीज लॉन्च होती है, तो फ़ोन अपग्रेड करने के इच्छुक लोगों के लिए ट्रेड-इन कम कीमत पर उन्हें उपलब्ध कराने का सबसे सुविधाजनक तरीका है। अपने पास मौजूद अच्छी स्थिति वाले पुराने iPhone को देकर और बदले में छूट के साथ नया iPhone खरीदने का अवसर ट्रेड-इन प्रदान करता है। इस तरह ट्रेड-इन करने पर आपको अपने पुराने iPhone के बदले उसकी मौजूदा स्थिति के अनुसार ₹67,500 तक का क्रेडिट मिल सकता है. 

Latest Videos

iPhone 15 सीरीज के सबसे महंगे मॉडल iPhone 15 Pro Max के लिए ₹67,500 और उसके ठीक नीचे वाले 15 Pro के लिए ₹61,500 की अधिकतम राशि Apple ट्रेड-इन सुविधा के माध्यम से प्रदान करता है। इस तरह अगर iPhone 15 Pro के लिए ₹61,500 का क्रेडिट मिलता है, तो ₹1,19,900 कीमत वाले iPhone 16 Pro का बेस मॉडल ₹58,000 में खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपका पुराना iPhone 15 Pro अच्छी स्थिति में होना चाहिए, यह विशेष रूप से ध्यान रखें। इसी तरह iPhone के अन्य पुराने मॉडल को ट्रेड-इन करके भी iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन Apple Diwali Sale के दौरान खरीदे जा सकते हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
हरियाणा चुनाव 2024: 10 सबसे अमीर उम्मीदवार, जाने कौन है सबसे आगे
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर