
Apple Event 2025: आज का दिन टेक्नोलॉजी फैंस के नाम है। ऐपल का सबसे बड़ा इवेंट 'Awe Dropping' स्पेशल इवेंट 2025 आज यानी 9 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। इवेंट की लाइवस्ट्रीम आप ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट, YouTube और Apple TV ऐप पर रात 10:30 बजे (IST) से देख सकते हैं। इस इवेंट में कंपनी अपने लेटेस्ट हार्डवेयर प्रोडक्ट्स पेश करेगी, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा आईफोन 17 सीरीज, ऐपल वॉच सीरीज 11, एयरपॉड्स प्रो 3 और कई नए अपग्रेड्स की है।
iPhone 17: बड़ा डिस्प्ले, 24MP फ्रंट कैमरा, प्रोमोशन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले।
iPhone 17 Air: अल्ट्रा-थिन डिज़ाइन, 6.6-इंच स्क्रीन, A19 चिप और सिंगल रियर कैमरा।
iPhone 17 Pro: नया कैमरा बार, A19 प्रो चिप, 48MP टेलीफोटो लेंस और 24MP फ्रंट कैमरा।
iPhone 17 Pro Max: सभी प्रो फीचर्स के साथ मोटा फ्रेम और ज्यादा बैटरी पावर।
नई वॉच सीरीज 11 अपने डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं लाएगी, लेकिन इसमें नया फास्ट S-सीरीज चिप, 5G मोडेम सपोर्ट मिलेगा। ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग अभी डेवेलपमेंट स्टेज पर है, हो सकताा है कि ये फीचर इस साल न मिले।
स्पोर्ट्स और एडवेंचर लवर्स के लिए ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 खास होगी। इसमें बड़ा डिस्प्ले और पतले बेजल्स, नया S11 चिप, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 5G सपोर्ट और ब्लड प्रेशर फीचर्स के आने की उम्मीद है।
प्लास्टिक बॉडी के साथ पहला रिफ्रेश
बड़ा डिस्प्ले
नया चिप, बेहतर परफॉर्मेंस
लेटेस्ट H3 चिप
हार्ट-रेट मॉनिटरिंग
एडवांस्ड नॉइज़ कैंसलेशन
नया चार्जिंग केस डिजाइन
ऐपल अपने हार्डवेयर के साथ-साथ नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी रिलीज करेगा, जिनमें iOS 26, watchOS 26 और अन्य अपग्रेड्स जो WWDC में अनाउंस हुए थे, शामिल होंगे।
Apple शायद कुछ और प्रोडक्ट्स भी शोकेस करे, जिनमें AirTag 2 (Ultra Wideband चिप के साथ), Apple TV 4K, नई HomePod mini और अपडेटेड Vision Pro हेडसेट शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max: दमदार बैटरी या शानदार कैमरा ? इन अपग्रेड पर टिकी निगाहें