iPhone 17 Launch: आईफोन 17 से लेकर वॉच सीरीज 11 तक, जानें आज क्या-क्या होगा लॉन्च

Published : Sep 09, 2025, 07:30 AM IST
Apple Event 2025

सार

Apple Event 2025 Updates: ऐपल इवेंट में कंपनी आईफोन 17 सीरीज, नई ऐपल वॉच सीरीज 11, वॉच अल्ट्रा 3, वॉच SE 3 और एयरपॉड्स प्रो 3 लॉन्च करेगी। इसके साथ हीiOS 26 और watchOS 26 जैसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी पेश हो सकते हैं। 

Apple Event 2025: आज का दिन टेक्नोलॉजी फैंस के नाम है। ऐपल का सबसे बड़ा इवेंट 'Awe Dropping' स्पेशल इवेंट 2025 आज यानी 9 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। इवेंट की लाइवस्ट्रीम आप ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट, YouTube और Apple TV ऐप पर रात 10:30 बजे (IST) से देख सकते हैं। इस इवेंट में कंपनी अपने लेटेस्ट हार्डवेयर प्रोडक्ट्स पेश करेगी, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा आईफोन 17 सीरीज, ऐपल वॉच सीरीज 11, एयरपॉड्स प्रो 3 और कई नए अपग्रेड्स की है।

iPhone 17 Lineup: इस बार क्या होगा नया?

iPhone 17: बड़ा डिस्प्ले, 24MP फ्रंट कैमरा, प्रोमोशन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले।

iPhone 17 Air: अल्ट्रा-थिन डिज़ाइन, 6.6-इंच स्क्रीन, A19 चिप और सिंगल रियर कैमरा।

iPhone 17 Pro: नया कैमरा बार, A19 प्रो चिप, 48MP टेलीफोटो लेंस और 24MP फ्रंट कैमरा।

iPhone 17 Pro Max: सभी प्रो फीचर्स के साथ मोटा फ्रेम और ज्यादा बैटरी पावर।

Apple Watch Series 11: स्पीड और कनेक्टिविटी में अपग्रेड

नई वॉच सीरीज 11 अपने डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं लाएगी, लेकिन इसमें नया फास्ट S-सीरीज चिप, 5G मोडेम सपोर्ट मिलेगा। ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग अभी डेवेलपमेंट स्टेज पर है, हो सकताा है कि ये फीचर इस साल न मिले।

Apple Watch Ultra 3: पहले से और ज्यादा पावरफुल

स्पोर्ट्स और एडवेंचर लवर्स के लिए ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 खास होगी। इसमें बड़ा डिस्प्ले और पतले बेजल्स, नया S11 चिप, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 5G सपोर्ट और ब्लड प्रेशर फीचर्स के आने की उम्मीद है।

Apple Watch SE 3: बजट फ्रेंडली लेकिन दमदार

प्लास्टिक बॉडी के साथ पहला रिफ्रेश

बड़ा डिस्प्ले

नया चिप, बेहतर परफॉर्मेंस

AirPods Pro 3: म्यूजिक का लेवल और हाई

लेटेस्ट H3 चिप

हार्ट-रेट मॉनिटरिंग

एडवांस्ड नॉइज़ कैंसलेशन

नया चार्जिंग केस डिजाइन

ऐपल सॉफ्टवेयर अपडेट्स

ऐपल अपने हार्डवेयर के साथ-साथ नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी रिलीज करेगा, जिनमें iOS 26, watchOS 26 और अन्य अपग्रेड्स जो WWDC में अनाउंस हुए थे, शामिल होंगे।

ऐपल इवेंट में और क्या हो सकता है सरप्राइज?

Apple शायद कुछ और प्रोडक्ट्स भी शोकेस करे, जिनमें AirTag 2 (Ultra Wideband चिप के साथ), Apple TV 4K, नई HomePod mini और अपडेटेड Vision Pro हेडसेट शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max: दमदार बैटरी या शानदार कैमरा ? इन अपग्रेड पर टिकी निगाहें

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच