Apple, iPhone 17 सीरीज को वर्ल्डवाइड लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। 9 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा। यदि आप भी प्रीमियम फोन खरीदने की प्लान बना रहे हैं तो यहां देखें इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल की पूरी जानकारी। 

iPhone 17 Pro Max लॉन्च होने में दो दिन से कम का वक्त रह गया है। एपल आईफोन 17 सीरीज को अमेरिका में होने वाले Awe Dropping इवेंट के तहत लॉन्च करेगी। हमेशा की तरह इस बार भी फीचर्स और कैमरा डिटेल्स पर कंपनी ने सस्पेंस बनाकर रखा हुआ है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में प्रोसेसर, कैमरा और प्राइस से जुड़ी कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। ऐसे में जानते हैं भारत में आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत कितनी हो सकती है?

Scroll to load tweet…

iPhone 17 Pro Max Price

आईफोन 17 सीरीज के तहत कुछ चार मॉडल पेश किए जाएंगे। जहां बेस, प्रो, प्रो मैक्स और नया आईफोन भी शामिल होगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 के बेसिक वेरिएंट का प्राइस 79,900 रुपए तो iPhone 17 Air को 90,000, iPhone 17 Pro को 1,30,000 और सबसे मोस्ट अवेटेड मॉडल iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,45,000 रुपए के आसपास हो सकती है। ये मात्र अनुमान है, जबकि कहा तो ये भी जा रहा है, इस बार Pro Max और AIR आईफोन की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा हो सकती है।

ये भी पढ़ें-iPhone 17 Pro Max का जल्द खत्म होगा इंतजार ! जानें फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल

iPhone 17 Pro Max Specification

इस बार की सीरीज बहुत खास होने वाली है। एपल ने पहली बार सभी मॉडल में बिल्कुल नई और तेज काम करने वाली A19 चिप यूज की है। माना जा रहा है,ये स्क्रॉलिंग के साथ गेमिंग के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। आईफोन यूजर्स को रैम और बैटरी से अक्सर शिकायत रहती है, जिसे इस बार बढ़ाया जा सकता है। iPhone 16-15 में रैम 8GB दी गई है। ऐसे में iPhone 17 PRO Max में ये 12GB तक की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- लॉन्ग ड्राइव की थकान भूल जाओ, 'अपना घर' में आराम पाओ! ऐसे करें बुकिंग

iPhone 17 Pro Max Features

आईफोन 17 प्रो मैक्स से बेसिक मॉडल में Promotion LTPO AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। बता दें कि पहले ये डिस्प्ले केवल प्रो मॉडल में देखने को मिलती थी। वहीं, 120HZ रिफ्रेश रेट मिलेगा। पिछले मॉडल में बैटरी 4,676mAh थी। हालांकि, आईफोन 17 में 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है।

iPhone 17 Pro Max Camera

आईफोन 17 प्रो मैक्स ट्रिपल कैमरा सेटअप पर आएगा। मेन कैमरा 48MP, 48MP अल्ट्रा वाइड और 48MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस को सपोर्ट करेगा। जहां तक बात फ्रंट कैमरा की करें तो उम्मीद है कि इसे 12MP से बढ़ाकर 24MP किया जा सकता है।