Apna Ghar App Booking: NHAI और इंडियन ऑयल की एक नई योजना ट्रक ड्राइवरों और लॉन्ग-डिस्टेंस यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। यह सुविधा AC रूम, वॉशरूम, वाईफाई, खाना और सुरक्षा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराती है।  

Apna Ghar Rest Station: हाईवे पर लॉन्ग ड्राइव करने वाले ड्राइवर्स के लिए खुशखबरी है। अब उनकी थकान, भूख और नींद की टेंशन दूर होने वाली है। NHAI और इंडियन ऑयल ने मिलकर एक नई योजना 'अपना घर' (Apna Ghar) लॉन्च की है। इस योजना में ड्राइवर्स को AC रूम, साफ बिस्तर, हाइजीनिक फूड, Wi-Fi और सेफ्टी मिलेगी। ये सुविधाएं न सिर्फ थकान कम करेंगी, बल्कि सफर का मजा और सेफ्टी दोनों बढ़ा देंगी। सबसे खास बात कि इस सुविधा के लिए सिर्फ 112 रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन अगर आप अपनी गाड़ी में 50 लीटर या उससे ज्यादा फ्यूल भरवाते हैं, तो ये सारी सुविधाएं पूरी तरह मुफ्त मिलेंगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसी प्रमुख हाईवे पर यह सुविधा पहले ही शुरू हो चुकी है और जल्द ही अन्य नेशनल हाईवे पर भी उपलब्ध होगी। तो चलिए जानते हैं इस योजना के सारे फायदे और कैसे कर सकते हैं बुकिंग...

'अपना घर' में क्या मिलता है?

  • एयर कंडीशन्ड रूम
  • साफ बिस्तर और तकिया
  • वॉशरूम और बाथरूम
  • Wi-Fi और टीवी
  • कपड़े धोने की मशीन
  • साफ-सुथरा खाना और बेसिक सुविधाएं
  • CCTV और सिक्योरिटी
  • 24 घंटे पार्किंग

स्पेशल ऑफर: 112 रुपए में पूरी सुविधा, 50 लीटर या उससे ज्यादा डीजल पर पूरी सुविधा फ्री।

'अपना घर' कहां-कहां उपलब्ध है

  • दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर शुरू
  • हर स्टेशन में करीब 35 बेड की कैपसिटी
  • रोजाना 50-60% बुकिंग

'अपना घर' की बुकिंग कैसे करें?

  • Apna Ghar ऐप (Android) डाउनलोड करें।
  • नजदीकी रेस्ट स्टेशन देखें और डिटेल्स भरें।
  • अपने टाइम स्लॉट के अनुसार रूम बुक करें।
  • स्मार्टफोन नहीं है तो IOCL स्टाफ से ऑफलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।

'अपना घर' का मकसद और फायदे

  • लंबी ड्राइविंग से होने वाली थकान और एक्सीडेंट को कम करना।
  • ड्राइवरों को हर 200-300 किलोमीटर पर आराम और सुरक्षा उपलब्ध कराना।
  • साफ-सुथरे माहौल में नींद और सेहत में सुधार
  • सड़क सुरक्षा और ड्राइविंग प्रदर्शन बेहतर।