Apple का AI चमत्कार: iPhones में इस महीने आएगा धमाका!

लंबे इंतजार के बाद, Apple का खुद का AI, Apple Intelligence, इसी महीने के अंत में iOS 18.1 अपडेट के साथ iPhones में आ रहा है। शुरुआत में, इसमें लिखने और एडिट करने जैसे AI फीचर्स शामिल होंगे, और बाद में और भी फीचर्स जोड़े जाएँगे।

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Apple का खुद का AI, Apple Intelligence, iPhones में दस्तक देने जा रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple Intelligence फीचर्स के साथ iOS 18.1 अपडेट इसी महीने के अंत में रिलीज होगा।

अक्टूबर के आखिर तक Apple अपने iPhone यूजर्स के लिए Apple Intelligence फीचर्स पेश करने की तैयारी में है। iOS 18.1 OS अपडेट के साथ ही शुरुआती Apple Intelligence फीचर्स iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि 28 अक्टूबर को यह अपडेट और AI फीचर्स iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। Apple Intelligence की मदद से iPhone का इस्तेमाल और भी बेहतर और क्रिएटिव हो जाएगा। शुरुआत में लिखने और एडिट करने वाले AI फीचर्स iPhones में उपलब्ध होंगे। आने वाले iOS 18 अपडेट्स में और भी AI फीचर्स जोड़े जाएंगे। 

Latest Videos

Apple Intelligence में और क्या खास होगा

Dall-E की तरह ही टेक्स्ट के जरिए तस्वीरें बनाने वाला Image Playground एक और AI फीचर होगा। यह नोट्स, मैसेज, मेल आदि से जुड़ा होगा। Image Playground टूल कंटेंट के हिसाब से तस्वीरें बनाने और जोड़ने में मदद करेगा। Apple का वॉयस कंट्रोल सिस्टम Siri, Apple Intelligence में एक नए अवतार में नजर आएगा। उम्मीद है कि नया अपडेट Siri को और भी बेहतर बनाएगा। शुरुआती Apple Intelligence फीचर्स में थर्ड-पार्टी ऐप्स समेत सभी नोटिफिकेशन का सारांश और अलर्ट देने वाला Notification Summary फीचर भी शामिल होगा। 

Apple के खुद के वेब ब्राउजर Safari में वेब पेजों का सारांश दिखाने वाला Webpage Summary ऑप्शन भी आने वाले Apple Intelligence फीचर्स में शामिल है। खबरों के मुताबिक, शुरुआती दौर में Apple Intelligence में नोट्स, मेल और मैसेज लिखने के लिए AI टूल, मेल और मैसेज के लिए स्मार्ट रिप्लाई सिस्टम, इमेज एडिटिंग टूल Clean-Up in Photos और मूवी समरी जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM