BSNL यूजर्स के लिए धमाका ऑफर! 4G स्पीड के साथ 24GB डेटा फ्री

BSNL अपने ग्राहकों को 24GB मुफ्त 4G डेटा दे रहा है। यह ऑफर कैसे पाएं, इसकी जानकारी यहां दी गई है।

rohan salodkar | Published : Oct 6, 2024 9:19 AM IST

नई दिल्ली: BSNL दिन-ब-दिन अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ा रहा है। प्राइवेट कंपनियों के महंगे होते दामों का पूरा फायदा BSNL उठाने में कामयाब रहा है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों ही प्राइवेट कंपनियों ने पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स के दामों में 15% तक की बढ़ोतरी की है। ऐसे में BSNL आम आदमी की जेब पर नज़र रखते हुए प्लान पेश कर रहा है, जिससे ग्राहकों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है। 

अब एक नया ऑफर पेश करते हुए BSNL ने 24GB डेटा मुफ्त देने का ऐलान किया है। कैसे मिलेगा 24 GB मुफ्त डेटा, इसकी जानकारी यहां दी गई है। 

Latest Videos

BSNL इस महीने अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। BSNL को बने 24 साल पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों को 24 GB मुफ्त डेटा 4G स्पीड के साथ दे रही है। यह ऑफर कुछ खास यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। 

24GB एक्स्ट्रा डेटा पाने के लिए BSNL यूजर्स/सब्सक्राइबर्स को 500 रुपये से ज़्यादा का वाउचर लेकर रिचार्ज कराना होगा। 1 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच रिचार्ज कराना होगा। इस वाउचर के ज़रिए ग्राहकों को अतिरिक्त यानी 24 GB डेटा मिलेगा। 

 

पिछले 24 सालों से ग्राहकों का विश्वास बनाए रखते हुए BSNL नई-नई तकनीक के साथ अपनी सेवाएं दे रहा है। 24 सालों से BSNL भारत को जोड़ रहा है। आप नहीं होते तो यह मुमकिन नहीं था। BSNL इस उपलब्धि को आपके साथ सेलिब्रेट करना चाहता है। 500/- रुपये से ज़्यादा के रिचार्ज वाउचर पर 24 GB एक्स्ट्रा डेटा का मज़ा लें। BSNL ने अपने X अकाउंट के ज़रिए यह आधिकारिक जानकारी दी है। 

15 सितंबर, 2000 को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी शुरुआत की थी। 1 अक्टूबर, 2000 से BSNL देशभर में टेलीकॉम सेवाएं दे रहा है। प्राइवेट कंपनियों की कड़ी टक्कर के बावजूद BSNL अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं दे रहा है। BSNL के पास विश्व स्तरीय ISO 9000 सर्टिफाइड टेलीकॉम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts