मोबाइल ऐप्स के सारे पासवर्ड भूल गए? ये रहा सबसे आसान तरीका

क्या आप भी हर बार ऐप पासवर्ड भूल जाते हैं? जानिए कैसे आपके सभी ऐप पासवर्ड एक ही जगह सुरक्षित रहते हैं और आप उन्हें आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। यह ट्रिक आपके फ़ोन में छुपे एक सीक्रेट फीचर का इस्तेमाल करती है!

स्मार्टफोन आने के बाद पासवर्ड बहुत ज़्यादा हो गए हैं। हर एक के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखना, या फिर किस ऐप का क्या पासवर्ड है, यह भूल जाना आम बात हो गई है। फॉरगॉट पासवर्ड देकर, उसके पूछे गए सवालों के जवाब देना, पहले किस सवाल का क्या जवाब दिया था, यह याद न आना... उफ़्फ! इन पासवर्ड का झंझट ही खत्म हो जाए तो अच्छा। इंस्टाग्राम, फेसबुक, ई-मेल, फोन पे, गूगल पे... जैसे आपके मोबाइल में स्टोर सभी ऐप्स के सभी पासवर्ड एक ही जगह स्टोर होते हैं, यह जानते हैं आप? 

हाँ। कभी महीने में, कभी दो महीने में कुछ ऐप्स, खासकर बैंकिंग ऐप्स, पासवर्ड बदलने के लिए कहते हैं। पहले तीन बार दिए गए पासवर्ड फिर से नहीं दे सकते। इसलिए कौन सा पासवर्ड दिया था, यह सोचकर परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। मोबाइल में आपके सभी ऐप्स के पासवर्ड एक जगह स्टोर होते हैं। वह कहाँ होते हैं, कैसे होते हैं, इसकी पूरी जानकारी यहाँ दी गई है...

Latest Videos

 

मोबाइल सेटिंग में गूगल (Google) पर क्लिक करें। फिर ऑटोफिल (autofill) पर क्लिक करें। फिर ऑटोफिल विथ गूगल (Autofill with Google) पर क्लिक करें। यूज़ ऑटोफिल विथ गूगल (Use Autofill with Google) ऑफ है तो ऑन कर लें। फिर गूगल पासवर्ड मैनेजर (Google Password Manager) पर क्लिक करें। यहाँ आपको जो भी पासवर्ड चाहिए, सब कुछ मिल जाएगा। वहाँ स्टार बना होगा। उसके बगल में आँख के निशान पर क्लिक करते ही पासवर्ड दिख जाएगा। लेकिन एक बात याद रखें। आपको मोबाइल में यह सब एक बार तो इस्तेमाल करना ही होगा। यानी जी-मेल, फेसबुक, फोन पे... जैसे किसी भी ऐप का पासवर्ड अगर आपको इस ट्रिक से पता करना है, तो आपको अपने फोन से एक बार तो ये ऐप्स खोलने ही होंगे। 
 
ऐसे में किसी को भी कोई भी पासवर्ड मिल जाएगा, यह डरने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि हर पासवर्ड देखने के लिए आपका स्क्रीन पासवर्ड पूछा जाएगा। अगर आपने मोबाइल ऑन करते समय किसी भी तरह का पासवर्ड नहीं रखा है, तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करके कोई भी पासवर्ड नहीं देख पाएंगे। इसलिए मोबाइल लॉकस्क्रीन पासवर्ड ज़रूर रखें। वह नंबर से हो सकता है या पैटर्न से। हर पासवर्ड देखने के लिए आपको पहले स्क्रीन लॉक पासवर्ड एंटर करना होगा। कितना आसान है ना?

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM