Apple iPhone 15 : चार नए और एडवांस आईफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

इस बार नए सीरीज में iPhone 14 Pro सीरीज की तरह Dynamic island फीचर भी कंपनी ने दिया है। iPhone 15 सीरीज में 6.1-इंच और 6.7 इंच स्क्रीन साइज वाले दो ऑप्शन मिल रहे हैं। इसके साथ ही डिस्प्ले पहले से ज्यादा ब्राइटनेस वाला है।

टेक डेस्क : Apple ने एक साथ चार नए आईफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का iPhone 15 Series मार्केट में आ गया है। इसका बैक पैनल iPhone 13 और iPhone 14 की ही तरह कंपनी ने रखा है। इस बार नए सीरीज में iPhone 14 Pro सीरीज की तरह Dynamic island फीचर भी कंपनी ने दिया है। iPhone 15 सीरीज में 6.1-इंच और 6.7 इंच स्क्रीन साइज वाले दो ऑप्शन मिल रहे हैं। इसके साथ ही डिस्प्ले पहले से ज्यादा ब्राइटनेस वाला है। आइए जानते हैं नए आईफोन की खूबियां...

आईफोन 15 का कैमरा

Latest Videos

iPhone 15 Series में इस बार ऐपल ने 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसमें सेंसर शिफ्ट फीचर और 2X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट भी मिल रहा है। नए आईफोन में ट्रू-डेफ्थ फ्रंट कैमरा भी यूजर्स को मिल रहा है। इन फोन में हाई परफॉर्मेंस A16 Bionic प्रोसेसर भी मिल रहा है। पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल्स में भी यही प्रोसेसर था। इसकी बैटरी भी पहले से दमदार है और इमरजेंसी SOS सर्विस से आईफोन 15 सीरीज को लैस किया गया है।

आईफोन 15 में क्या खास

नए आईफोन 15 सीरीज में यूजर्स को USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट चार्जिंग के लिए मिल रहा है। ऐपल ने आईफोन से लाइटनिंग पोर्ट को हटा दिया है। ज्यादातर नए Android फोन में यही पोर्ट मिलता है। मतलब अब आईफोन नए बदलाव के साथ आ गया है।

आईफोन 15 सीरीज की कीमत

iPhone 15 की कीमत 128GB वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपए है। iPhone 15 Plus के 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए है। 12 सितंबर 2023 को Apple के ‘Wonderlust’ इवेंट में iPhone 15 और 15 Plus के अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किया गया है। इन आईफोन में A17 Bionic प्रोसेसर कंपनी ने दिया है। नए आईफोन में कस्टमाइजेबल एक्शन बटन कंपनी ने दिया है। इसी तरह का बटन Apple Watch Ultra में भी मिलता है। इस बार आईफोन में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

ये हैं Jio के 10 सबसे सस्ते प्लान, अब नहीं होगा 119 वाला रिचार्ज

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन