एप्पल के WWDC 2024 इवेंट की शुरूआत 10 जून से, ये स्पेशल फीचर होंगे लॉन्च

Published : Jun 08, 2024, 03:13 PM ISTUpdated : Jun 08, 2024, 03:35 PM IST
WWDC

सार

एप्पल का इवेंट WWDC 2024 10 जून से शुरू हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पासवर्ड्स ऐप के अलावा इस इवेंट में कई बड़े ऐलान होंगे। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस करेगा। 

टेक डेस्क. एप्पल का इवेंट WWDC 2024 10 जून से शुरू हो रहा है। इसमें कंपनी सॉफ्टवेयर से जुड़े कई बड़े अपडेट्स के बारे में ऐलान कर सकती है। इस इवेंट में खास तौर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से जुड़े कई बड़े अपडेट्स सामने आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवेंट में पासवर्ड नाम से नया ऐप लॉन्च कर सकती है। इस ऐप से किसी भी वेबसाइट या फिर सॉफ्टवेयर पर लॉगइन को प्रोसेस को आसान बनाएगा। हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

ऐसे काम करेगा पासवर्ड्स ऐप

एप्पल का नया ऐप iOS 18, iPadOS 18 और MacOS 15 में आ सकता है। ये सभी आने वाले अपडेटेड सिस्टम में होंगे। यह iCloud कीचैन पर काम करेगा, जो यूजर्स के लिए पासवर्ड्स जनरेट करेगा और स्टोर करेगा। ये सर्विस पहले एप्पल सेटिंग से जुड़ा हुआ था और किसी वेबसाइट पर लॉगइन के समय पॉप-अप होता था। इसका कीनोट 10 जून को शेयर किया जाएगा।

पासवर्ड्स ऐप यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी

ये ऐप पासवर्ड जनरेट करने के साथ ही यूजर्स के सारे लॉगिन क्रेडेंशियल्स को स्टोर भी करेगा। इसकी मदद से यूजर्स पासवर्ड्स और अकाउंट डिटेल्स को एप्पल डिवाइसेस पर सिंक होगा। इसके साथ पासवर्ड्स को कैटेगरी में बांट सकेंगे। इसमें सोशल मीडिया, वाई-फाई और दूसरे तरीकों के पासवर्ड्स को डिवाइड कर सकेंगे। साथ इसमें ऑटोफिल की सुविधा मिलेगी।

जानें क्या होगा WWDC 2024 में स्पेशल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पासवर्ड्स ऐप के अलावा इस इवेंट में कई बड़े ऐलान होंगे। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस करेगा। इसके अलावा नोटिफिकेशन समरी, इंस्टेंट फोटो एडिटिंग, AI जनरेटेड इमोजी और सिरी का ऐलान कर सकती है।

यह भी पढ़ें…

T20 वर्ल्ड कप स्पेशल स्टिकर पैक WhatsApp ने लॉन्च किया, जानें कैसे करें इस्तेमाल

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स