एयरटेल ने अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए नया प्लान लॉन्च किया हैं। इसके जरिए यूजर्स T20 वर्ल्ड कप का आनंद उठा सकते है। इसकी खास बात ये है कि विदेशी यात्रा करने वाले यूजर्स को स्पेशल इंटरनेशनल रोमिंग पैक मिलेगा।
टेक डेस्क. ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। इस बीच एयरटेल ने अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को फ्री डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ये खास प्लान क्रिकेट प्रेमियों के लिए लाया गया है। इसके जरिए यूजर्स T20 वर्ल्ड कप का आनंद उठा सकते है। इस प्लान की खास बात ये है कि विदेशी यात्रा करने वाले यूजर्स को स्पेशल इंटरनेशनल रोमिंग पैक मिलेगा। इस प्लान के तहत यूजर्स 20 से ज्यादा 20 से ज्यादा OTT सेवाओं के साथ एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले का भी एक्सेस कर सकेंगे। ये रिचार्ज प्लान एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए उपलब्ध हैं।
सबसे पहले जानें एयरटेल का पोस्टपेड प्लान
एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स को किसी भी वैलिड प्लान के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही Xstream Play का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। पोस्टपेड प्लान की कीमत 499 रुपए से शुरू होता है, जिसमें 75 GB डेटा मिलेगा।
एयरटेल प्रीपेड प्लान
एयरटेल की प्रीपेड की कीमत 499 रुपए से शुरू होगा। इसमें डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा। मिलेगा। इसमें अलग-अलग वैलिडिटी के हिसाब से डेली डेटा लिमिट के तीन प्लान है। सबसे महंगा प्लान 3,359 रुपए का है। इसमें OTT प्लेटफॉर्म का एक साल का सब्सक्रिप्शन देता है। इसके अलावा 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म को अनलॉक कर पाएंगे।
फाइबर प्लान मुफ्त में मिल रहा OTT सब्सक्रिप्शन
एयरटेल फाइबर प्लान की शुरुआत 699 रुपए से शुरू होता है। इसमें डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल डिजिटल टीवी स्मार्ट बॉक्स का इस्तेमाल करने पर 350 से ज्यादा टीवी चैनलों को देख सकेंगे। साथ ही विदेश यात्रा के रोमिंग पैक भी मिलता है, जो 133 रुपए से शुरू होता है।
यह भी पढ़ें…
Alrte! QR कोड बना स्कैमर्स का नया हथियार, ईमेल के जरिए करते है स्कैम