Alert! पीएम मोदी की जीत पर फ्री रिचार्ज का मैसेज वायरल, जानें स्कैमर्स की नई चाल

Published : Jun 07, 2024, 05:53 PM IST
Fake recharge

सार

साइबर ठग वॉट्सऐप पर लोगों को एक मैसेज मिल रहा है। इसमें झश मोदी की जीत पर भारतीय यूजर्स को 599 रुपए का 4 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है। अभी नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें।

टेक डेस्क. लोकसभा चुनावों के नतीजे 4 जून को देश के सामने आ चुके है। इसमें भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटें मिली। और NDA गठबंधन को 293 सीटें मिली। वहीं. I.N.D.I.A अलायंस को 234 सीटें मिली। ऐसे में देश में फिर से NDA की सरकार बनती नजर आ रही है। स्कैमर्स इस मौके का फायदा उठाने से नहीं चूक रहे है। दर

लोगों को फंसा रहे रिचार्ज स्कैम

साइबर ठग वॉट्सऐप पर लोगों को एक मैसेज मिल रहा है। इस वायरल मैसेज में लिखा है कि नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में बीजेपी पार्टी ने सभी भारतीय यूजर्स को 599 रुपए का 4 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है। अभी नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें।

PIB ने किया यूजर्स को सावधान

प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कए एक स्कैम अलर्ट जारी किया। इसमें उन्होंने इस तरह के स्कैम से सावधान रहने की सलाह दी है। साथ ही रिचार्ज के दावे को खारिज किया है।

 

 

लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा भारी

सोशल मीडिया पर स्कैमर्स इस तरह के मैसेज अक्सर भेजा करते है। इसमें एक लिंक होती है, जिस पर क्लिक करना आपको भारी पड़ सकता है। स्कैमर्स के भेजे हुए लिंक पर क्लिक करने से एक वेबसाइट ओपन होता है। इसमें पीएम मोदी के फोटो का दिखाई पड़ता है। इसमें रिचार्ज ऑफर चेक करने के लिए भी कहा जाता है। इसमें डिटेल्स भरकर सबमिट करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद "Thank You, Got Free Recharge" जैसे मैसेज मिलते हैं। इसी से स्कैमर्स लोगों को धोखा देते है। ऐसे में लिंक को फॉलो न करें और सावधान रहें।

यह भी पढ़ें…

Alrte! QR कोड बना स्कैमर्स का नया हथियार, ईमेल के जरिए करते है स्कैम

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स