
टेक डेस्क. ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत हो चुकी है। इस मौके पर वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया स्टिकर पैक लॉन्च किया है। इसकी थीम वर्ल्ड ऑफ क्रिकेट है। इसके स्टिकर पैक को वॉट्सऐप के ऑफिशियल स्टिकर स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।
वॉट्सऐप ने T20 वर्ल्ड कप के लिए स्टिकर लॉन्च किए
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने वर्ल्ड ऑफ क्रिकेट स्टिकर पैक का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि स्टिकर ड्रॉप - वर्ल्ड ऑफ क्रिकेट स्टिकर पैक है। क्रिकेट विश्व कप शुरू हो गया है और हमारे पास आपको मैच के लिए एक स्टीकर पैक है। यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसे लें और इसे अपने सभी ग्रुप चैट में लगाए।
इस पैक में मिलेंगे 16 स्टिकर
वर्ल्ड ऑफ क्रिकेट स्टिकर पैक बक ने बनाया है। इसमें टोटल 16 स्टिकर हैं। ये सभी क्रिकेट मैच की अलग-अलग स्थितियों के मुताबिक स्टिकर उपलब्ध होंगे। इसके इस्तेमाल के लिए 16 स्टिकर एनिमेटेड है स्टिकर विकल्प पर जाएं और स्टिकर स्टोर तक पहुंचने के लिए + आइकन पर क्लिक करें। यहां पर वर्ल्ड ऑफ क्रिकेट का ऑप्शन दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें।
परिवार और दोस्तों के साथ करें शेयर
आप इन स्टिकरों को पर्सनल चैट में या ग्रुप चैट में परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए वॉट्सऐप ओपन करें और वर्ल्ड ऑफ क्रिकेट स्टिकर टैब देखें। भेजने के लिए किसी भी स्टिकर पर टैप करें।
यह भी पढ़ें…
NVIDIA ने एप्पल को पछाड़ा, बनीं दूसरी मूल्यवान कंपनी, देखें टॉप 5 की लिस्ट
बिना UAN अटकते है EPFO के काम, खो जाए तो इन स्टेप्स को फॉलो कर करें Recover