सार
UAN से कर्मचारी अकाउंट से पैसे विड्रॉल करने और एक अकाउंट से दूसरे खाते में रकम को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। अगर UAN नंबर के बारे में पता नहीं है या यह डिएक्टिवेट है, तो खाता धारकों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
बिजनेस डेस्क. नौकरीपेशा लोग आमतौर पर एम्पलाइज प्रोविडेंट (EPF) में हर महीने एक रकम जमा करते हैं। इसमें सैलरी का हिस्सा सीधे EPF खाते में जमा होती है। EPF खाताधारक को अंकों को एक नंबर अलॉट होता है, जिसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN कहा जाता है। ये नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अलॉट करता है। इसके बाद भारत सरकार का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय UAN को सर्टिफाइड करता है।
जानें UAN क्यों जरूरी
अब EPF के सारे काम ऑनलाइन होते है। ऐसे में EPF से जुड़े सभी जानकारियां और सर्विसेज अब ऑनलाइन मिलते हैं। इन ऑनलाइन सेवाओं तब ही मिल सकता है, जब खाताधारक का UAN एक्टिव हो। इसके जरिए कर्मचारी अपने EPF से जुड़े सारे कामों को कम समय से कम समय में आसानी से घर बैठे पूरा कर सकते है।
UAN का इस्तेमाल कहा होता है
UAN का इस्तेमाल कर्मचारी अकाउंट से पैसे विड्रॉल करने से लेकर एक अकाउंट से दूसरे खाते में रकम को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा EPF अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करने के लिए भी UAN का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही EPF में जमा रकम के आधार पर लोन लेने के काम आता है।
जानें कैसे पता करें UAN नंबर
अगर UAN नंबर के बारे में पता नहीं है या यह डिएक्टिवेट है, तो खाता धारकों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आईए जानते कि इसे पता करने के साथ एक्टिवेट कैसे एक्टिवेट कर सकते है।
आप सीधे एम्प्लॉयर से संपर्क कर UAN नंबर प्राप्त कर सकते है। साथ ही आपकी सैलरी स्लीप में भी इसका विवरण होता है।
UAN पोर्टल पर जाकर भी इसे आप प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले UAN पोर्टल पर जाए।
- फिर Know Your UAN Status पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना राज्य, EPFO ऑफिस, नाम, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा भरें।
- फिर Get Authorization Pin पर क्लिक करें।
- यह पिन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पिन मिलेगा। इसे पोर्टल में दर्ज करना है।
- आखिर में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर UAN नंबर मिल जाएगा।
ऐसे एक्टिवेट करें UAN नंबर
- सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जाए।
- इसके होम पेज पर Our Services के टैब के नीचे For Employees पर क्लिक करें।
- फिर आपको Services सेक्शन में Member UAN पर क्लिक करें।
- इसके बाद Activate UAN पर क्लिक करें।
- फिर अगले पेज पर एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको UAN नंबर के साथ नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल और कैप्चा भरें।
- फिर Get Authorization Pin पर क्लिक करें।
- यह पिन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पिन मिलेगा। इसे पोर्टल में दर्ज करना है।
- फिर अगले बॉक्स में डिटेल्स भरना है।
- वहीं, दिए डिस्क्लेमर बॉक्स पर टिक करें। फिर Validate OTP And Activate UAN पर क्लिक करें।
- फिर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर UAN और पासवर्ड मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें…
NVIDIA ने एप्पल को पछाड़ा, बनीं दूसरी मूल्यवान कंपनी, देखें टॉप 5 की लिस्ट