जाम में फंसने की टेंशन खत्म, देखें बेस्ट रियल टाइम ट्रैफिक ऐप्स

Published : Nov 04, 2025, 06:38 PM IST
real time traffic app India

सार

Real Time Traffic App India: घंटों के जाम में फंसकर थक चुके हैं, तो देखें भारत के बेसट रियल टाइम ट्रैफिक ऐप्स, जो यात्रा को आसान बनाने के साथ कई एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं।

Best app for real-time traffic India: आज के समय में ट्रैफिक बड़े शहरों की आम समस्या बन चुका है। अगर कहीं जाना हो, कई घंटे पहले घर से निकलना पड़ता है। अगर रास्ता भूल तो और परेशानी, ऐसे में आज हम आपको 5 रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट देने वाले ऐप्स की लिस्ट बताएंगे, जिन्हें सहूलियत के हिसाब से चुना जा सकता है।

Google Map

पहले नंबर पर गूगल मैप का नाम आता है। भारत में ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। ये डेली ट्रेवल और नेविगेशन के लिए बेस्ट है। कहां जाम लगा हुआ ये लाइव अपडेट देता है। इसके अलावा आप दूसरा रास्ता भी सर्च कर सकते हैं। ये Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट जैसे फीचर्स संग आता है।

  • फायदा- सही रास्ता दिखाने में मदद करता है।
  • नुकसान- स्क्रीन भरी हुई लगने से मैप जल्द लोगों को समझ नहीं आता है।

ये भी पढ़ें- भारत ने बनाया अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जेक्टर, जानिए क्यों है खास

Mapple App 

बीते कुछ समय में ट्रैफिक विजिटिंग के लिए मैपल एप भी पसंद किया जा रहा है। ये लाइफ टैफ्रिक और सिग्नल टाइमर के साथ आता है। हालांकि फिलहाल के लिए इसकी सेवाएं बेंगलुरु तक ही है।

खासियत-

  • गड्ढे, स्पीड ब्रेकर वार्निंग
  • AI की हेल्प से ट्रैफिक डिटेल देना
  • स्पीड कैमरा अलर्ट
  • टोल-फ्यूल खर्च की जानकारी
  • शहर के साथ गांवों के लिए बढ़िया
  • लोकल डेटा का सही अनुमान

कमी-  पूरे देश में सेवाएं लागू नहीं है।

ये भी पढ़ें- 7 भारतीय भाषाओं को सीखने का एक अड्डा बना ‘भाषाफाई’

Waze APP

रियल टाइम ट्रैफिक फीचर्स के साथ आने वाला ये ऐप उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो अक्सर रास्ता भूल जाते हैं। यहां पर लोग खुद, एक्सीडेंट, पुलिस एक्टिविटी और रोड ब्लॉक की जानकारी साझा करते हैं। ये ग्राहकों को सबसे तेज रास्ता दिखाने की कोशिश करता है। इसमें स्पीड कैमरा और स्पीड ट्रैप अलर्ट जैसे फीचर्स भी हैं।

  • फायदा- टाइम बचाने के साथ तेज रूट की रिपोर्ट देता है।
  • नुकसान- ऑफलाइन यूज नहीं किया सकता है। ये बस-कार के लिए काम करता है पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए नहीं।

ट्रैफिक ऐप्स के लिए अपनाएं ये टिप्स

  • फोन में दो ऐप्स हमेशा रखें
  • लोकेशन ऑन रखें
  • लॉन्ग ड्राइव के लिए पहले से मैप डाउनलोड करें
  • प्राइम ट्रैफिक टाइम (6-8 AM और 5-8PM) के बीच ट्रैफिक जरूर चेक करें।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स