
Best app for real-time traffic India: आज के समय में ट्रैफिक बड़े शहरों की आम समस्या बन चुका है। अगर कहीं जाना हो, कई घंटे पहले घर से निकलना पड़ता है। अगर रास्ता भूल तो और परेशानी, ऐसे में आज हम आपको 5 रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट देने वाले ऐप्स की लिस्ट बताएंगे, जिन्हें सहूलियत के हिसाब से चुना जा सकता है।
पहले नंबर पर गूगल मैप का नाम आता है। भारत में ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। ये डेली ट्रेवल और नेविगेशन के लिए बेस्ट है। कहां जाम लगा हुआ ये लाइव अपडेट देता है। इसके अलावा आप दूसरा रास्ता भी सर्च कर सकते हैं। ये Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट जैसे फीचर्स संग आता है।
ये भी पढ़ें- भारत ने बनाया अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जेक्टर, जानिए क्यों है खास
बीते कुछ समय में ट्रैफिक विजिटिंग के लिए मैपल एप भी पसंद किया जा रहा है। ये लाइफ टैफ्रिक और सिग्नल टाइमर के साथ आता है। हालांकि फिलहाल के लिए इसकी सेवाएं बेंगलुरु तक ही है।
खासियत-
कमी- पूरे देश में सेवाएं लागू नहीं है।
ये भी पढ़ें- 7 भारतीय भाषाओं को सीखने का एक अड्डा बना ‘भाषाफाई’
रियल टाइम ट्रैफिक फीचर्स के साथ आने वाला ये ऐप उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो अक्सर रास्ता भूल जाते हैं। यहां पर लोग खुद, एक्सीडेंट, पुलिस एक्टिविटी और रोड ब्लॉक की जानकारी साझा करते हैं। ये ग्राहकों को सबसे तेज रास्ता दिखाने की कोशिश करता है। इसमें स्पीड कैमरा और स्पीड ट्रैप अलर्ट जैसे फीचर्स भी हैं।