भारत ने बनाया अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जेक्टर, जानिए क्यों है खास

Published : Nov 03, 2025, 10:02 PM IST
ZKTOR Social Media India

सार

ZKTOR App: भारत का अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जेक्टर आ गया है। पूरी तरह भारतीय टेक्नोलॉजी से बना यह ऐप देश को डिजिटल आजादी देगा, जहां यूजर्स का डेटा सेफ रहेगा। महिलाओं के लिए यह ऐप बेहद खास रहने वाला है।

ZKTOR Social Media India: भारत ने अब सोशल मीडिया की दुनिया में भी अपना झंडा गाड़ दिया है। अमेरिकी और विदेशी ऐप्स की जगह अब देश का अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'जेक्टर' (ZKTOR) आ गया है। यह सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि डिजिटल आजादी का नया प्रतीक है। यह पूरी तरह 'मेड इन इंडिया', 'रन इन इंडिया' और ' सेफ फॉर इंडिया' है। जेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका मकसद एक आत्मनिर्भर डिजिटल भारत तैयार करना है, जहां हर भारतीय को सोशल मीडिया पर सेफ्टी, फ्रीडम और सम्मान मिले। सोफ्टा इंडिया के सीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म को तैयार करने में 12 साल की रिसर्च लगी है और जल्द की इसकी शुरुआत पीएम मोदी के हाथों होगा।

डेटा भारत में रहेगा, भरोसे का वादा

आज दुनिया डेटा पर चलती है। हर क्लिक, हर पोस्ट रिकॉर्ड होता है। ऐसे में जेक्टर देश को डिजिटल फ्रीडम देता है। इसमें कोई विदेशी निवेश नहीं है, हर सर्वर भारत में है और हर एल्गोरिदम भारतीय एक्सपर्ट्स ने तैयार किया है। यानी अब आपका डेटा कहीं बाहर नहीं जाएगा। भारत का डेटा, भारत में ही रहेगा।

महिलाओं की सेफ्टी पर फोकस

जेक्टर की सबसे बड़ी खासियत महिलाओं की प्राइवेसी की पूरी सुरक्षा है। कोई भी फोटो या वीडियो बिना परमिशन के शेयर, कॉपी या डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। इसकी वीडियो डिटेक्शन टेक्नोलॉजी आपत्तिजनक कंटेंट को फैलने से पहले ही रोक देती है। प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज, हेट स्पीच और अश्लील कंटेंट का ऑटो फिल्टर सिस्टम काम करता है। जेक्टर का AI यूजर्स की जासूसी नहीं करता, बल्कि उनकी मदद करता है। कभी ज्यादा स्क्रॉल कर लें तो खुद रेस्ट करने को कहता है। यह टेक्नोलॉजी नहीं, संवेदनशीलता का अनुभव है।

लोकल बिजनेस को मिलेगा ग्लोबल प्लेटफॉर्म

जेक्टर सिर्फ चैटिंग और पोस्टिंग का ऐप नहीं है। यह लोकल कारोबारियों और छोटे ब्रांड्स के लिए भी वरदान है। अब कोई छोटा व्यापारी सीधे अपने शहर के यूजर्स से जुड़ सकता है, वो भी बिना किसी विदेशी ऐप या विज्ञापन एजेंसी। जेक्टर की असली पहचान 'ग्लोबल इन रिच, इंडियन इन सोल' मतलब 'पहुंच में दुनिया, आत्मा में भारतीय' है।

दुनिया को देगा भारत का जवाब

जहां चीन के पास वीचैट और रूस के पास वीके है। वहीं, अब भारत के पास जेक्टर है। यह एक ऐसा मंच जो भारतीय वैल्यू को संचालित है। यह न सरकार और ना ही किसी विदेशी कंपनी के नियंत्रण में है, बल्कि भारत के नागरिकों की सोच और आत्मविश्वास से बना है।

इसे भी पढ़ें- Perplexity के नए फीचर से खुलेंगे नेताओं के इन्वेस्टमेंट सीक्रेट्स! देख सकेंगे शेयर होल्डिंग्स डेटा

इसे भी पढ़ें- 7 भारतीय भाषाओं को सीखने का एक अड्डा बना ‘भाषाफाई’

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स