5G धमाका: 12000 रुपए से कम में ये हैं 5 बेस्ट स्मार्टफोन

कम बजट में 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं? 12,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले पाँच बेहतरीन 5G हैंडसेट के बारे में जानें, इनमें Samsung, Motorola और Nokia जैसे ब्रांड शामिल हैं।

rohan salodkar | Published : Oct 8, 2024 5:58 AM IST / Updated: Oct 08 2024, 11:29 AM IST

नई दिल्ली. स्मार्टफोन खरीदने के लिए बहुत ज़्यादा पैसे खर्च नहीं कर पाने वालों के लिए, 12,000 रुपये से कम कीमत वाले पांच बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं. ये सभी 5G हैंडसेट हैं. आइए, इन फोनों की कीमत और फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं. 

1. सैमसंग गैलेक्सी M15 5G- 10,999 रुपये

Latest Videos

10,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध सैमसंग का यह बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है गैलेक्सी M15 5G. 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले वाला यह फ़ोन 6,000 mAh बैटरी से लैस है. पूरे दिन के इस्तेमाल के लिए यह फ़ोन एक अच्छा विकल्प है. 128 GB स्टोरेज के अलावा, इसमें माइक्रो SD कार्ड लगाने की भी सुविधा है. 

2. मोटोरोला G45 5G- 11,999 रुपये

बारह हज़ार रुपये से कम कीमत में आने वाले सबसे दमदार फोनों में से एक है मोटोरोला G45. 5G नेटवर्क सपोर्ट करने वाले इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 3 चिप, 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज है. एंड्रॉइड 14 पर आधारित इस फ़ोन में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. 

3. नोकिया G42 5G- 11,499 रुपये

नोकिया G42 भी 5G नेटवर्क सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है. इसका बेस मॉडल 6 GB रैम के साथ आता है. मल्टी-टास्किंग का शानदार अनुभव देने वाले इस फ़ोन में 5,000 mAh बैटरी और 20 वॉट्स फ़ास्ट चार्जिंग है. ट्रिपल रियर-कैमरा सेटअप वाले इस फ़ोन में 50 MP AI कैमरा भी है. 

4. पोको M6 प्रो 5G- 10,749

ग्यारह हज़ार रुपये से कम कीमत में आने वाला पोको M6 प्रो 5G स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 SoC पर आधारित स्मार्टफोन है. इसमें 6.79 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह दिखने में भी काफी स्टाइलिश स्मार्टफोन है. 

5. रियलमी नार्ज़ो N65 5G- 10,499 रुपये

इस सेगमेंट में आने वाले सबसे खूबसूरत डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन्स में से एक है रियलमी नार्ज़ो N65 5G. इसमें डाइमेंसिटी 6300 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है. इसी कीमत में आने वाले कई दूसरे स्मार्टफोन्स में भी इसी चिप का इस्तेमाल होता है. गोल आकार वाला कैमरा यूनिट और बड़ा डिस्प्ले रियलमी नार्ज़ो N65 की खासियतें हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsinhanand Hate Speech पर CM Yogi क्या बोले? महंत का एक और वीडियो हो रहा वायरल
11 या 12 अक्टूबर, आखिर कब होगा महानवमी व्रत? जानें पूजा का महत्व । Mahanavami
असदुद्दीन ओवैसी ने इशारों ही इशारों में BJP को जमकर सुनाया #Shorts #asaduddinowaisi
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
5 कारण, आखिर क्यों जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को मिली मजबूती