
Boat Airdopes price: आजकल ईयरबड्स के बिना कोई भी काम संभव नहीं है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे फोन से कनेक्ट कर किसी से भी कहीं भी बात की जा सकती है। ऐसे में खुद के लिए ईयरबड्स खरीदने का मन हैं लेकिन 2-3 हजार रुपए तक का बजट नहीं है तो अमेजन ने इस दिक्कत का सॉल्यूशन भी दे दिया है। इस वक्त अमेजन पर 999 रुपए की कीमत पर जानी मानी कंपनी बोट के कई ईयरबड्स उपलब्ध हैं, जिन्हें चुना जा सकता है।
4,490 रुपए की असल कीमत पर आने वाला ये बोट ईयरबड्स अमेजन से 78% डिस्काउंट के साथ 999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यहां पर आपको 6 घंटे की बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग, वॉइस कंट्रोल, टच कंट्रोल, वॉल्यूम कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये प्रोडक्ट बोल्ड ब्लैक कलर में आता है। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Pixel 10 Pro Fold या Galaxy Z Fold 7, 1.7 लाख में कौन सा फोल्डेबल फोन बेहतर? जानें
ये ईयरबड्स भी प्योर ब्लैक में आता है, जिसे विकल्प बनाया जा सकता है। अमेजन पर ये प्रोडक्ट 71 फीसदी डिस्काउंट के साथ 999 रुपए में लिस्टेड है। वहीं असल कीमत की बात करें तो ये 3,490 रुपए में आता है। 35 घंटे की बैटरी लाइफ इसे और भी खास बनाती है। इसके अलावा इसमें 2 Mic ENx, टाइप सी पोर्ट, V5.3 ब्लूटूथ जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- Gemini से Grok तक, यहां देखें सबसे पॉपुलर AI प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन प्लान
80 फीसदी डिस्काउंट के साथ 311 Pro ईयरबड्स अमेजन पर 4,990 के MRP रेट की बजाय 999 रुपए में ऑर्डर किए जा सकता हैं। ये भी मैकेनिक बोल्ड ब्लैक कलर में आता है। इसमें 50 घंटे की बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग, डुअल Mics ENx Tech, ट्रांसपेरेंट एलईडी, लो लेंटंसी, IPX4, IWP Tech जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बोट कंपनी की नींव 2015 में अमन गुप्ता और समीर मेहता ने रखी थी।
हां बोट एक इंडियन कंपनी है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।