BSNL का धमाकेदार ऑफर! ₹187 में अनलिमिटेड कॉल और डेटा

BSNL ने मात्र ₹187 में धांसू ऑफर लॉन्च किया है! अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5GB डेटा और 28 दिन की वैधता। Jio, Airtel और Vi के महंगे प्लान्स के बाद BSNL का ये ऑफर ग्राहकों के लिए बड़ी राहत।

rohan salodkar | Published : Nov 1, 2024 6:48 AM IST

नई दिल्ली. BSNL ने भारत में एक नया अध्याय लिखा है। नेटवर्क का विस्तार हो रहा है। अन्य नेटवर्क से BSNL में पोर्ट होने वालों की संख्या बढ़ रही है। BSNL भी बेहतर नेटवर्क, 4G इंटरनेट सहित कई सुविधाएँ प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही यह बहुत कम कीमत पर रिचार्ज ऑफर भी दे रहा है। खास तौर पर अन्य नेटवर्क के रिचार्ज की कीमतें बढ़ने के कारण ग्राहक BSNL की ओर रुख कर रहे हैं। अब BSNL ने बहुत कम कीमत यानी मात्र 187 रुपये में शानदार ऑफर दिया है।

BSNL में 187 रुपये का रिचार्ज कराने पर हर दिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल, 28 दिन की वैधता मिलती है। हर दिन के 1.5 जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40Kbps हो जाएगी। 28 दिन 1.5 जीबी डेटा और मुफ्त कॉल अन्य नेटवर्क में लगभग 300 रुपये में मिलता है। लेकिन BSNL बहुत कम कीमत पर यह ऑफर दे रहा है।

Latest Videos

BSNL इसके अलावा हर दिन अतिरिक्त डेटा सहित कई ऑफर दे रहा है। हर दिन 2 जीबी डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए 349 रुपये का रिचार्ज प्लान घोषित किया है। खास बात यह है कि इस प्लान को रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा भी मिलेगी। 349 रुपये के प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलेगा, 28 दिन की वैधता, अनलिमिटेड कॉल, हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी।

OTT सहित मनोरंजन प्लान चाहने वालों के लिए BSNL विशेष रिचार्ज प्लान दे रहा है। 448 रुपये के रिचार्ज प्लान में 12 लोकप्रिय OTT एक्सेस, JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा भी मिलेगी। हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल, हर दिन 100 मुफ्त SMS सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इसकी वैधता कुल 28 दिन होगी। हर दिन 3GB डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए 449 रुपये का प्लान घोषित किया गया है। इस प्लान के तहत हर दिन 3GB मुफ्त डेटा मिलेगा। 28 दिन की वैधता वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, हर दिन 100 SMS, JioTV, JioCloud और JioCinema सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Jio, Airtel और Vodafone Idea नेटवर्क ने हाल ही में रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, जिससे ग्राहक नाराज हैं। इसका नतीजा यह है कि BSNL ज्यादा ग्राहक हासिल कर रहा है। गांवों और कस्बों में नेटवर्क बढ़ रहा है। इस साल 2,000 से ज्यादा टावर लगाने की BSNL ने मंजूरी दी है। अगले साल की शुरुआत में देश के कोने-कोने में BSNL टावर और नेटवर्क होगा। इतना ही नहीं 5G सेवा भी शुरू हो जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, अपने हाथों से खिलाई मिठाई । Diwali 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
Vastu Tips: दिवाली के बाद भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी!
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini