BSNL के दो अनलिमिटेड डेटा प्लान, तेज स्पीड के इंटरनेट साथ एंटरटेंमेंट का तड़का

Published : Apr 02, 2024, 03:22 PM IST
BSNL 4G Service

सार

बीएसएनएल ने हाल ही में दो नए डेटा प्लान लॉन्च किए है। इस प्लान में आपको तेज स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा भी मिलता हैं। ये प्लान 599 और 699 रुपए के है। आईए जानते इन प्लान की डिटेल्स। 

टेक डेस्क. भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL अब बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर रही हैं। दरअसल, यूजर्स को आकर्षित करने के लिए दो नए प्लान का ऐलान किया है। कंपनी ने भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए है। इसमें फाइबर बेसिक OTT और फाइबर बेसिक सुपर शामिल हैं। ये दोनों प्लान कंपनी नए और पुराने दोनों तरह के यूजर्स को दे रही हैं।

फाइबर बेसिक ओटीटी प्लान

फाइबर बेसिक ओटीटी प्लान की कीमत 599 रुपए है। इसमें यूजर को 75 MBPS की स्पीड मिलेगी। इसमें हर महीने 4000 GB डेटा मिलेगा। ये लिमिट खत्म होने के बाद फेयर यूज पॉलिसी के तहत 4 MBPS की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। इस प्लान में कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार सुपर प्लान और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। बीएसएनएल का ये ये प्लान सभी सर्किल के लिए उपलब्ध है।

अब जानें फाइबर बेसिक सुपर प्लान

वहीं फाइबर बेसिक सुपर प्लान के लिए हर महीने 699 रुपए खर्च करने होंगे। इसमें यूजर्स को 125 MBPS की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। इसमें भी यूजर्स को 4000 GB डेटा मिलेगा। फेयर यूज पॉलिसी यानी FUP लिमिट के तहत कोटा का डाटा खत्म होने के बाद 8MBPS की स्पीड से डेटा मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा सर्विस भी मिलती हैं। इसके अलावा कंज्यूमर ऐड-ऑन पैक के से ओटीटी सर्विस को एक्सेस भी कर सकते है। ये प्लान पंजाब को छोड़कर सभी सर्किल में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें…

BSNL के साथ उठाएं IPL का लुत्फ, एक रिचार्ज में पाएं जबरदस्त बेनिफिट्स

PREV

Recommended Stories

काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम
Google Gemini से ChatGPT तक.. 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड्स वाले टॉप-10 AI