iPhone 16 की डिटेल्स हुई लीक, जानें Apple के नए फोन में क्या कुछ बदलेगा

Published : Apr 01, 2024, 01:06 PM IST
I Phone 16

सार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टिप्सर सॉनी डिक्सन नाम के हैंडल पर आईफोन के ट्रांसपेरेंट केस की फोटो अपलोड की गई है। ये ट्रांसपेरेंट केस पर्पल एज वाले हैं और कैमरा बंप के लिए इसमें ओवल-शेप कट आउट दिया गया है। 

टेक डेस्क. एप्पल के आईफोन के लॉन्चिंग की खबरें आते ही लोगों में एक्साइटमेंट आ जाती हैं। अब आईफोन नई सीरीज में नए मॉडल की रिपोर्ट सामने आई है। एप्पल के आईफोन 16 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है।

आईफोन 16 डिटेल्स आई सामने

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टिप्सर सॉनी डिक्सन नाम के हैंडल पर आईफोन के ट्रांसपेरेंट केस की फोटो अपलोड की गई है। ये ट्रांसपेरेंट केस पर्पल एज वाले हैं और कैमरा बंप के लिए इसमें ओवल-शेप कट आउट दिया गया है।

 

 

इस सीरीज में मिल सकते है खास फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 16 की सीरीज में वर्टिकल कैमरा हो सकता है। इसे पहले आईफोन X में भी देख चुके हैं। उन्होंने बताया था कि आईफोन 16 का डिस्प्ले पहले के मॉडल्स के मुकाबले बड़ा हो सकता है।

आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, वहीं आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 15 के मॉडल्स में मौजूद एक्शन बटन को एप्पल स्टैंडर्डाइज कर सकता है। नई सीरीज में कंपनी कैप्चर बटन डाल आ सकता है। ऐसे में यह फिजिकल कैमरा शटर को रीसेंबल करेगा। साथ कहा जा रहा है कि एआई फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें…

TCS में हायरिंग शुरू, 11 लाख रुपए का है पैकेज, जानें कैसे करें अप्लाई

अब UAE में चलेगा फोनपे, धड़ाधड़ होगा पेमेंट, इन देशों में पहले से है सर्विस

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स