सार

फोनपे ने इस सर्विस के लिए दुबई के मशरेक ने एनपीसीआई इंटरनेशनल पमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के साथ पार्टनरशिप की है। यह भारत सरकार का दूसरे देशों में यूपीआई सर्विस के बढ़ाई गई नीति का हिस्सा है। फोनपे से संयुक्त अरब अमीरात में यूपूआई पेमेंट कर सकेंगे।

बिजनेस डेस्क. फोन पे अपने यूजर्स के लिए खास खबर हैं। अब फोनपे से संयुक्त अरब अमीरात में यूपूआई पेमेंट कर सकेंगे। फोनपे ने हाल ही में यह सर्विस शुरू की थी। इस सर्विस को शुरू करने का उद्देश्य भारतीय पैसेंजर्स को मशरेक के नियोपे टर्मिनल्स पर फोनपे ऐप से पेमेंट कर सकते है। यह UAE में अलग-अलग रिटेल स्टोर सहित दूसरे जगहों पर फोनपे से यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते है।

NIPL से हो रही साझेदारी

फोनपे ने इस सर्विस के लिए दुबई के मशरेक ने एनपीसीआई इंटरनेशनल पमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के साथ पार्टनरशिप की है। यह भारत सरकार का दूसरे देशों में यूपीआई सर्विस के बढ़ाई गई नीति का हिस्सा है।

फोनपे के इंटरनेशनल पेमेंट्स के सीईओ रितेश पई ने कहा कि यूएई सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन्स में से एक है। यहां पर हर साल लाखों भारतीय पर्यटक आते हैं। इस साझेदारी के जरिए आसानी से बिना रुकावट के ट्रांजैक्शन किए जा सकेंगे। इससे सैलानियों को आसान और ज्यादा सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा।

इन देशों में यूपीआई सर्विस मिल रही है

भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई का इस्तेमाल अब दूसरे देशों में भी हो रहा है, जिसमें अब नेपाल, भूटान, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस और श्रीलंका हैं। ये सर्विस भारतीय नागरिकों मिलेगी।

यूएई में फोनपे की यूपीआई सर्विस शुरू करने के बाद कहा कि इसके इस्तेमाल से बैंक खाते के नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें…

AI बेस्ड नौकरियों की बढ़ रही डिमांड, किसे मिलेगी कितनी सैलरी, यहां जानें

WhatsApp ला रहा नया फीचर! फोनपे और गूगलपे के छूटेंगे पसीने, जानें क्या