सार

वॉट्सऐप यूजर्स को यूपीआई के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट करने की सुविधा दे सकती है। वॉट्सऐप ने इसकी जानकारी एक टिप्सटर Assembledebug ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है

टेक डेस्क. मेटा की मैसेजिंग सर्विस देने वाली कंपनी वॉट्सऐप लगातार अपने ऐप में एक के बाद एक कई फीचर्स लॉन्च कर रही है। इस ऐप पर पहले से ही पेमेंट की सुविधा मिल रही है। लेकिन कंपनी अब एक नए फीचर पर काम कर रही है। कंपनी यूजर्स को यूपीआई के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट करने की सुविधा दे सकती है। वॉट्सऐप ने इसकी जानकारी एक टिप्सटर Assembledebug ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

वॉट्सऐप से हो सकेगी इंटरनेशनल पेमेंट्स

वॉट्सऐप की इंटरनेशनल पेमेंट्स सर्विस भारतीय बैंक अकाउंट वाले यूजर्स को कुछ खास इंटरनेशनल मर्चेंट्स को पैसा ट्रांसफर करने और लेनदेन करने की सुविधा उपलब्ध करावाएगी। यह सुविधा सिर्फ उन्ही देशों में काम करेगी जहां पर इंटरनेशनल यूपीआई को स्वीकार किया जा सकता है। इंटरनेशनल पेमेंट्स फीचर के लिए मैन्युअल एक्टिवेशन करना होगा। यूजर्स को टाइम पीरियड को तय करनी पड़ सकती है, जितने समय के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी।

 

 

इन ऐप्स को हो सकता है नुकसान

भारत में बहुत सी कंपनियां है जो यूपीआई पेमेंट सर्विस की सुविधा दे रही है। गूगल पे और फोन पे सहित और भी कंपनियां है जो इस तरह की सर्विस उपलब्ध करवा रही है। अगर वॉट्सऐप ऐसा करने में सफल होता है, तो दूसरी ऑनलाइन पेमेंट कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

वॉट्सऐप पर 2020 में शुरू हुआ यूपीआई

वॉट्सऐप ने नवंबर 2020 में पहली बार भारतीय यूजर्स के लिए ऐप पर यूपीआई पेमेंट की सुविधा को शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब इंटरनेशनल पेमेंट्स की सर्विस शुरू कर रहा है। आपको बता दें कि इस बात की अब तक पुष्टी नहीं हो पाई है। हालांकि, यह खबर पक्की हुई तो वॉट्सऐप इस फीचर का बीटा वर्जन रिलीज कर सकता है। 

यह भी पढ़ें…

WhatsApp स्टेटस पर अब लगाएं एक मिनट का Video, कहें दिल खोलकर बात, आया नया फीचर