सार

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के आने से मार्केट में नई जॉब प्रोफाइल तैयार हो रही है। अगर आप भी अपने प्रोफेशन में इस्तेमाल हो रही एआई बेस्ड स्कील सीख लेते है, तो आपको भी नई लाखों के पैकेज मिल सकते है। 

टेक डेस्क. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई अब बीते कुछ सालों में काफी प्रचलित हुआ हैं। इस टेक्नोलॉजी की मदद से लोग अपने कई काम आसानी से कर रहे है। ऐसे में इसकी दिवानगी युवाओं में बढ़ रही है। टेक की दुनिया से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में एआई ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाली टेक्नोलॉजी हो सकती है। अब लगातार इसकी डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में टेक्नोलॉजी से जुड़ी दिग्गज कंपनियां भी अपने गैजेट्स और डिवाइस में एआई फीचर्स को जोड़ा जा रहा हैं।

अब बढ़ रही AI बेस्ड जॉब की मांग

अब दुनिया भर में एआई आधारित के कई देशों में सरकार और दिग्गज कंपनियां लोगों को एआई की ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स भारत आए थे। उन्होंने इस दौरान ऐलान किया था कि उनकी कंपनी भारत के लाखों लोगों को एआई की ट्रेनिंग देगी। आने वाले समय में भारत एआई टेक्नोलॉजी में खास स्थान बनेगा।

हाल ही में एआई जॉब्स में मिलने वाली सैलरी से जुड़ी रिपोर्ट आई है। आइए जानते है कि एआई जॉब्स में मिलने वाली सैलरी के बारे में...

AI बेस्ड नौकरियों पर इतनी सैलरी

प्रोफेशनल सर्विसेज फर्म AON ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में जारी आंकड़ों के मुताबिक, एआई टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग की नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी दूसरे क्षेत्रों में नौकरी करने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा सैलरी मिल रही है। आईए जानते है एआई जॉब्स करने वाले एंप्लाईज की एवरेज सैलेरी के बारे में।

  • आईटी कंपनियों में 0 से 5 साल के एक्सपीरियंस वाले लोगों को लगभग 14 से 18 लाख रुपए का एनुअल पैकेज मिलता है।
  • जीसीसी की फील्ड में एआई और मशीन लर्निंग फील्ड के एम्प्लाइज को एवरेज 22 से 26 लाख रुपए का एनुअल पैकेज मिलता है।
  • वहीं इस फील्ड में जिन एम्पलाइज को 10 से 15 साल का एक्सपीरियंस है, उन्हें 44 से 96 लाख रुपए का एनुअल पैकेज मिलता सकता है।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp ला रहा नया फीचर! फोनपे और गूगलपे के छूटेंगे पसीने, जानें क्या