
BSNL Recharge List: टेलीकॉम सेक्टर में जियो-एयरटेल के सबसे ज्यादा यूजर हैं, लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल करते हैं हैं। आप भी उन्हीं में शामिल हैं और ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जो सस्ता होने के साथ कई सारे फायदे भी दे, तो अब ये परेशानी बिल्कुल खत्म हो गई है। दरअसल, BSNL ग्राहकों को अच्छी सर्विस देने के लिए लगातार पोर्टफोलियो में बदलाव कर रहा है। एक बार फिर कंपनी ने नया प्लान पेश किया है, जो कॉलिंग और डेटा दोनों की सुविधा देता है। खास बात है कि इस प्लान के लिए आपको मात्र 1 रुपए खर्च करने होंगे, तो चलिए जानते हैं इस रिचार्ज के बारे में विस्तार से।
आज के समय में 1 रुपए में शायद ही कोई होता हो लेकिन बीएसएनएल ने एक रुपए का रिचार्ज पेश कर अन्य कंपनियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। यहां पर अनलिमिटेड कॉल्स, 2GB डेटा और फ्री SMS का लाभ मिलेगा। आप इस सर्विस का फायदा देश के किसी भी कोने में उठा सकते हैं।
BSNL का ये रिचार्ज खासतौर पर नए यूजर्स के लिए लाया है। फ्रीडम ऑफर के तहत इसे पेश किया गया है। अगर आप इसका लाभ उठाते हैं, तो 1 रुपए में 28 नहीं बल्कि 30 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और मुफ्त SMS का लाभ उठा सकते हैं। यहां पर कुल 60GB डेटा मिलेगा। अगर आप BNSL यूजर बनना चाहते हैं तो कंपनी फ्री में सिम भी देगी। इस ऑफर का फायदा 30 अगस्त तक उठाया जा सकता है।
अगर 1 महीने से ज्यादा की वैधता चाहते हैं, तो कंपनी के हाल में लॉन्च किए 336 दिन वाला पैक देख सकते हैं। यहां पर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ टोटल 24GB डेटा और 100SMS मिलेंगे। इस प्लान के लिए केवल 1499 रुपए में देने होंगे, जो प्रतिमाह के हिसाब से मात्र 130 रुपए होता है।
ये भी पढ़ें- इंटरनेट और एंटरटेनमेंट का डबल धमाका ! Airtel के टॉप 4 रिचार्ज प्लान
ये भी पढ़ें- Oppo K13 Turbo सीरीज लाई बैटरी+पावरफुल फीचर्स का तूफान ! कीमत भी कर देगी हैरान
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News