Oppo k13 turbo series launch: ओप्पो ने K13 Turbo सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है, जिसमें दमदार 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर शामिल हैं। यहां जानें के साथ फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी।  

Oppo k13 turbo series: ओप्पो लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने मोस्ट अवटेडे k13 टर्बो सीरीज को आखिरकार इंडियन मार्केट में लॉन्च कर ही दिया। कंपनी ने सीरीज के तहत दो नए फोन- Oppo K13 Turbo Pro और K13 Turbo पेश किए हैं, जो दमदार फीचर्स, कैमरा क्वालिटी और प्रोसेसर के साथ आती है। दोनों स्मार्टफोन की खासियत उनकी बैटरी है। यदि आप भी किफायती रेंज में अच्छा फोन तलाश रहे हैं, तो इस मोबाइल से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको बताएंगे।

Oppo K13 Turbo Price in India

ओप्पो ने सीरीज के बेस वेरिएंट K13 Turbo को मात्र 27,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। ये 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा जो लोग ज्यादा स्पेस चाहते हैं, वह 29,999 रुपए की कीमत पर 8GB+256GB स्टोरेज वाला फोन खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ओप्पो की ऑफिशियल साइट, अमेजन या फ्लिपकार्ट विजिट करें। ये फोन 18 अगस्त से खरीदा जा सकेगा।

Oppo K13 Turbo Pro Price

ये फोन भी बेसिक और टॉप वेरिएंट में आता है। जहां 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपए है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 39,999 रुपए है। टॉप मॉडल 12GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है। ग्राहक इस फोन को 15 अगस्त से खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें- कम दाम, ज्यादा धमाका ! ₹10-12 हजार में खरीदें Redmi के धांसू स्मार्टफोन

Oppo K13 Turbo Features

  • 8GB+256GB स्टोरेज
  • 6.8 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले
  • 16MP फ्रंट कैमरा
  • 50MP+2MP बैक कैमरा सेटअप
  • 7000mAH की दमदार बैटरी
  • MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर
  • इन बिल्ट कूलिंग फैन

ये भी पढ़ें-डेढ़ लाख से 10 हजार की रेंज में इन 6 Samsung Phones पर मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट !

Oppo K13 Turbo Pro Specification

  • 6.8 इंच की AMOLED पैनल डिस्प्ले
  • 120HZ रिफ्रेश रेट
  • 12GB+256GB तक स्टोरेज
  • 7000mAH की पावरफुल बैटरी
  • 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • Android 15 पर आधारित
  • 50MP+2MP रियर कैमरा
  • 16MP फ्रंट कैमरा सेटअप

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल-

क्या ओप्पो K13 5G वाटरप्रूफ है?

ये पूरी तरह से पूरी तरह वाटरप्रूफ नहीं है, हालांकि ये पानी की छींटों और धूल से बचा सकता है। ये फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।

ओप्पो K13 5G की कीमत क्या है?

फ्लिपकार्ट पर ये फोन 24,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

ओप्पो k13 5g को चार्ज होने में कितना समय लगता है?

ये मोबाइल 80W के स्मार्ट चार्जर के साथ आता है, जो 30 मिनट में 60 फीसदी तक फोन चार्ज कर सकता है।

डिस्क्लेमर- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी जरूर चेक करें