
आईफोन खरीदने का सपना हर कोई रखता है लेकिन इसकी कीमत और बजट दोनों बहुत से लोगों को इन्वेस्ट करने से पहले सोचने पर मजबूर कर देता है। यदि आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो वक्त आ गया है कि iPhone खरीदना का सपना पूरा कर लिया जाए। इस वक्त Amazon-Flipkart से लेकर विभिन्न साइट्स पर आइफोन खरीदने पर डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो ये डील काम की है।
इस बार ऑफर अमेजन-फ्लिपकार्ट नहीं बल्कि विजय सेल्स पर है। जहां से Apple iPhone 16, iPhone 16 Pro Max और Apple iPhone 15 खरीदने पर 5- 9 हजार रुपए बचा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे ?
आईफोन 16 के ब्लैक कलर वेरिएंट पर डिस्काउंट मिल रहा है। आप इसे 10% की छूट संग केवल 71,990 रुपए में खरीद सकते हैं। जबकि असल कीमत 79,999 रुपए है। ये 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यदि आप बैंक क्रेडिट कार्ड या फिर एक्सचेंज ऑफर का मजा उठाते हैं तो पैसे और भी कम हो सकते हैं।
विजय सेल्स पर इस फोन पर 6% का डिस्काउंट ऑफर हो रहा है। जहां आप केवल 1,35,900 रुपए में इसे ऑर्डर करें। बल्कि असली कीमत 1,44,90 रुपए है। कार्ड पेमेंट संग ऑफर मिल रहे हैं। जिससे ये दाम और भी कम हो सकता है।
विजय सेल्स पर इस वक्त ऐपल आईफोन 15 पर भी 11% छूट मिल रही है। वैसे तो असल कीमत 69,900 रुपए है लेकिन आप इसे 6 हजार रुपए के डिस्काउंट पर केवल 62,490 रुपए में खरीदें। बता दें, ये ऑफर ब्लैक वेरिएंट और 128gb स्टोरेज वाले फोन पर है।