Instagram Photo दिखेगी बिल्कुल झक्कास ! बस एक क्लिक में ऐसे करें फोटो एडिट

Published : Jul 15, 2025, 02:12 PM IST
instagram hacks

सार

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं लेकिन फोटो एडिट करना नहीं आता है तो ये काम बिल्कुल आसान हो गया है। अब इंस्टा पर इस हैक की मदद से काम आसान कर सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो-फोटो पोस्ट करने के लिए लोग एक से बढ़कर एक फोटो एडिटिंग एप्स का सहारा लेते हैं। यदि आप भी इंस्टाग्राम-फेसबुक पर स्टाइलिश इमेज डालना चाहते हैं लेकिन एडिट में अक्सर फंस जाते हैं तो अब परेशानी खत्म हो गई है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे। जहां ना तो किसी एप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा और ना ही एडिटिंग में माहिर होना पड़ेगा। बस कुछ फैंसी शब्दों की मदद से फोटो बिल्कुल हीरो जैसी लगेगी। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

दरअसल, ये ट्रिक किसी एप से नहीं बल्कि Instagram के Meta AI से जुड़ी हुई है। जहां पर ChatGPT की तरह मस्त एडिटिंग की जा सकती है। हाल में मेटा एआई में खास फीचर एड किया गया है। इसके लिए आपको कहीं जाना होगा, केवल आसान स्टेप से एडिटिंग करें।

इंस्टाग्राम पर फोटो एडिट कैसे करते हैं ?

बैकग्राउंड से लेकर फोटो क्लियर करने के लिए अक्सर लोग Photoshop, Picsart, Caneva जैसे एप्स का इस्तेमाल करते थे लेकिन यूजर्स के लिए Meta ने ये काम बिल्कुल आसान कर दिया है।

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम पर जाए
  • स्टोरी के विकल्प पर क्लिक करें
  • यहां पर गैलरी से फोटो एड करें
  • साइड में तीन बिंदु वाले ऑप्शन पर टैब करें
  • यहां पर रिप्लेस का ऑप्शन मिलेगा जिसे चुनें
  • अब नीचे की तरफ तीन मोड मिलेंगे
  • जिनकी मदद से फोटो एडिट हो जाएगी
  • इतना ही आप चाहे तो बैकग्राउंड चेंज करने के साथ एक्सट्रा चीजें भी जोड़ देते हैं।
  • कुल मिलाकर यदि घर बैठे सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे अलग दिखना चाहते हैं तो इसका मजा उठाना बनता है।

ये ट्रिक और फीचर उन लोगों के लिए काम की है, जिन लोगों को फोटोशॉप या फिर एडिटिंग बिल्कुल नहीं आती है। आप इंस्टाग्राम के इस फीचर की मदद से कम से कम मेहनत किये शानदार फीचर्स मिल जाएंगे।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स