डिजिटल फ्रॉड पर केंद्र का बड़ा एक्शन, 59,000 WhatsApp अकाउंट ब्लॉक

Published : Dec 04, 2024, 09:56 AM IST
डिजिटल फ्रॉड पर केंद्र का बड़ा एक्शन, 59,000 WhatsApp अकाउंट ब्लॉक

सार

डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर होने वाले फ्रॉड समेत सभी तरह के डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त एक्शन ले रही है। केंद्र ने बताया कि अब तक 59,000 WhatsApp अकाउंट ब्लॉक किए जा चुके हैं।

दिल्ली: डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर होने वाले फ्रॉड समेत सभी तरह के डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त एक्शन ले रही है। केंद्र ने बताया कि डिजिटल फ्रॉड से जुड़े अब तक 59,000 WhatsApp अकाउंट ब्लॉक किए जा चुके हैं। 1700 Skype अकाउंट के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। पिछले महीने 15 नवंबर तक फ्रॉड में शामिल 6.69 लाख मोबाइल सिम कार्ड भी बंद कर दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। केंद्र सरकार ने बताया कि डिजिटल गिरफ्तारी समेत अन्य फ्रॉड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा था कि डिजिटल गिरफ्तारी जैसे फ्रॉड के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है और डिजिटल गिरफ्तारी जैसी कोई चीज नहीं होती। इस तरह के फ्रॉड कॉल आने पर घबराएं नहीं। भारत में किसी भी जांच एजेंसी को डिजिटल तरीके से गिरफ्तार करने का अधिकार नहीं है। अपनी कोई भी निजी जानकारी शेयर न करें। तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन को सूचित करें। 'मन की बात' के 115वें एपिसोड में मोदी ने यह बात कही थी।

'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने डिजिटल गिरफ्तारी के खिलाफ चेतावनी देते हुए एक वीडियो दिखाया, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस अधिकारी बनकर फ्रॉड कर रहा है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति फ्रॉड का शिकार हुए व्यक्ति से उसकी निजी जानकारी मांगता है। घबराया हुआ व्यक्ति सब कुछ बता देता है। फिर उससे कहा जाता है कि उसके खिलाफ शिकायत है और गिरफ्तारी से बचने के लिए पैसे देने होंगे। उसे कोर्ट वगैरह में केस ट्रांसफर होने का दिखावा किया जाता है। देश के कई हिस्सों में बहुत से लोग इस तरह के फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं, इसलिए 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी।

इस तरह के कॉल आने पर घबराएं नहीं। ऐसे समय में बिना डरे सोच-समझकर काम लें। हो सके तो वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट लें या रिकॉर्ड करें। फिर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचित करें। इसके बाद cybercrime.gov.in पर सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस को भी जानकारी दें।

शिकायतें बढ़ने पर राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र तैयार किया गया है। राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। वीडियो कॉल करने वाली कई आईडी पहले ही ब्लॉक की जा चुकी हैं। सिम कार्ड और बैंक अकाउंट भी ब्लॉक किए गए हैं। हालांकि, कितनी गिरफ्तारियां हुईं, यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई।

PREV

Recommended Stories

काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम
Google Gemini से ChatGPT तक.. 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड्स वाले टॉप-10 AI