कहीं भी फिट हो जाएगा यह AC, न दीवार में गड्ढे कराने पड़ेंगे, न कहीं ले जाने की झंझट

Published : Jun 22, 2024, 01:10 PM ISTUpdated : Jun 22, 2024, 01:54 PM IST
Croma Portable AC

सार

टाटा के क्रोमा ने एक पोर्टेबल एसी लॉन्च किया है। इसे टाटा के क्रोमा स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसकी कैपेसिटी 1.5 टन है। हालांकि, ये एसी अलग-अलग कीमत में उपलब्ध हो जाएगा। लेकिन 1.5 टन के कैपेसिटी वाले एसी की कीमत 43,990 रुपए है। 

टेक डेस्क. गर्मियों का सीजन चल रहा हैं। देश के कई इलाकों में हीट वेव का प्रकोप चल रहा हैं। ऐसे में भीषण गर्मी से बचने के लिए घर में एसी लगवाने के बारे में सोच रहे है, तो हम आपको नए और किफायती कीमत पर मिलने वाले एसी के बारे में बता रहे हैं। अभी तक आपने Split या विंडो एसी के बारे में सुना ही होगा। लेकिन एसी के बारे में पोर्टेबल एसी के बारे में बता रहे है, जिसे आप कही भी फिट करवा सकते हैं।

पोर्टेबल एसी की कीमत

टाटा के क्रोमा ने एक पोर्टेबल एसी लॉन्च किया है। इसे टाटा के क्रोमा स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसकी कैपेसिटी 1.5 टन है। हालांकि, ये एसी अलग-अलग कीमत में उपलब्ध हो जाएगा। लेकिन 1.5 टन के कैपेसिटी वाले एसी की कीमत 43,990 रुपए है। इस पर बैंक डिस्काउंट मिलने वाला है।

जानें पोर्टेबल एसी की खासियत

पोर्टेबल एसी नाम से पता चलता है कि यह पोर्टेबल है। यानी इस इंस्टॉल करवाने के लिए आपको दीवार में गड्ढे नहीं करवाना पड़ेगा। इसमें कॉपर कंडेंसर के साथ आता है। इससे आपको कुलिंग भी काफी अच्छी मिलेगी। इसमें डस्ट फिल्टर भी दिया गया है। इसमें स्लिप मोड भी दिया है। इसमें एक साल की वॉरंटी भी मिलती है। साथ 5 साल की कंप्रेसर वारंटी भी मिलती है। दूसरे एसी के मुकाबले इसका पावर कंजप्शन कम है। ऐसे में आपका बिजली बिल भी कम आएगा।

पहिए वाला एसी

इस एसी के नीचे पहिए लगे होते हैं। यानी कि आप इसको घर के किसी भी कोने में आसानी से लाया और ले जा सकता है। यानी की आप इसे बेडरूम, ड्रॉइंग रूम या किचन में भी आसानी से ले जा सकते हैं। इसमें कोई परेशानी भी नहीं होगी। लेकिन आपको इसके आउटडोर की सेटिंग देखनी होगी। इस मुवेबल यानी पोर्टेबल एसी को खरीदने से आपका इंस्टॉलेशन का पैसा भी बचेगा।

यह भी पढ़ें…

स्टूडेंट्स की होगी मौज, Apple की बैक टू स्कूल सेल में धमाकेदार ऑफर्स, बेहद सस्ते में मिल रहे प्रोडक्ट्स

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स