जैसे- जैसे दुनिया डिजिटल हो रही है, वैसे-वैसे डेटा प्रोटेक्शन एक चुनौती बनता जा रहा है। ऐसे में डेटा को प्रोटेक्ट करना हमारी जरूरत बन गया है। डेटा से हमारी प्राइवेसी जुड़ी होती है। इन टिप्स को फॉलो कर डेटा सिक्योर कर सकते है।
टेक डेस्क. अगर हमारी प्राइवेसी की बात करें, तो हमारे डिवाइस के डेटा से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं। अब डेटा को खोने का डर काफी बड़ा है। कई बार आपके हार्ड ड्राइव का क्रैश होना, मोबाइल, लैपटॉप का खराब होना या टूट जाने से आपका डेटा उड़ सकता है। कई बार हम गलती से डिवाइस का डेटा डिलीट कर देते है। ऐसे में आपका जरूरी डेटा लॉस हो सकता है। ऐसे में हम आपको ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आप अपने डेटा को रिस्टोर कर सकते है।
डेटा बचाने ये आदतें अपनाएं
अगर आप रेगुलर बैक-अप करते है, तो डेटा बचाने के लिए अच्छी आदत है। इससे डेटा लॉस की समस्या से बच सकते है।
अगर जरूरी फाइल्स है तो इसकी हार्ड कॉपी भी रखें। अगर क्लाउड या लोकल सर्वर पर डेटा हो, तो उसे एनक्रिप्ट करें। इससे डेटा के लीक होने के बाद कोई इसका इस्तेमाल न कर सकें।
रिकवरी ऑप्शन रखें तैयार
अगर आप अपना डेटा रिकवर करना चाहते है, तो कई ऑनलाइन बैक-अप टूल का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन समस्या ये आती है कि अब सैंकड़ों बैकअप टूल इंटरनेट पर मौजूद है। इनमें से कौन सा बेहतर है, इसका चयन करना मुश्किल है।
डेटा टूल ऑप्शन तीन तरह के रिकवरी ऑप्शन के साथ आते है। इनमें फुल सिस्टम रिकवरी, फाइल लेवल रिकवरी और टाइमस्टैम्प के हिसाब से रिकवरी। इसमें जितना डिटेल्ड डेटा रिकवर करना हो, उसके लिए उतनी कीमत भी चुकाना होता है।
ऐसे में ये देख ले कि किस बैक-अप टूल के लिए एक साल में कितने पैसे देने होंगे। साथ ही सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर सपोर्ट और प्रोडक्ट रिव्यू का जानकारी जरूर लें।
ऐसे डेटा बैकअप टूल का पता करें जो स्टोरेज लोकेशन के साथ आता है। इसे यूजर आसानी से एक्सेस कर सकें।
यह भी पढ़ें…
Instagram रील्स पर दनादन आएंगे Views, जब फॉलो करेंगे ये सिंपल टिप्स
iPhone से लेकर AC पर धांसू ऑफर, यहां चल रही गर्मी वाली सेल, जानें डिटेल्स