मई में लॉन्च हो रही ये गाड़ियां, शानदार फीचर्स से है लैस, देखें लिस्ट

Published : May 02, 2024, 05:41 PM ISTUpdated : May 02, 2024, 06:09 PM IST
New Car Launch in May 2024

सार

इस महीने  शानदार कारें लॉन्च होने वाली हैं। मई में कई ब्रांड्स भारतीय बाजार मे अपने कारें उतारने वाली है। इनमें कुछ कारों की कीमत बजट फ्रेंडली है और फीचर्स भी शानदार है। देखिए उन कारों की लिस्ट। 

ऑटो डेस्क. अगर आप इस महीने गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे है, तो यह खबर आप ही के लिए है। दरअसल, इस महीने शानदार गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं। इनमें एसयूवी सहित कई आकर्षक कारें भी शामिल है। आईए जानते है कि हम आपको बता रहे है कि कौन सी कंपनी मई में कौन सी गाड़ी किस तारीख को लॉन्च हो रही है।

Maruti Suzuki Swift

देश की सबसे बड़ी चौपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी मारुति सुजूकी इस महीने Swift लॉन्च होने वाली है। कंपनी स्विफ्ट फोर्थ जेनरेशन को इसी महीने में लॉन्च होगी। इसके लिए 1 मई से बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं मारुति सुजुकी की फेसलिफ्ट वेरिएंट को 9 मई लॉन्च होगी।

Tata Altroz Racer

टाटा की ओर से भी अल्ट्रोज को प्रीमियम हैचबैक के तौर पर लाया जाता है। अब मई 2024 में अल्ट्रोज भारत में रेसर वेरिएंट लॉन्च होने वाली है। इसमें ट्यून किए इंजन के साथ लाया जाएगा। इससे रेसर गाड़ी की पावर बढ़ जाएगी। इसके अलावा इसमें ड्यूल टोन पेंट स्कीम को भी दिया जाएगा।

Tata Nexan CNG

टाटा इस महीने नेक्सन के सीएनजी वेरिएंट की एसयूवी लॉन्च करने वाली है। ये गाड़ी इस महीने के आखिर में आ सकती है। कंपनी फरवरी में इस गाड़ी को भारत मोबिलिटी में पेश किया था।

Porsche Panamera

दुनिया भर में Porsche को लग्जरी और स्पोर्ट्स कार के तौर पर देखा जाता है। अब इस गाड़ी का नया वर्जन इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। इसकी कीमत 1.68 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Force Gurkha 5 Seater

फोर्स मोटर्स एसयूवी और कमर्शियल व्हीकल बनाती है। इस महीने Gurkha के 5 सीटर लॉन्च किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें…

कार में लग जाए अचानक से आग तो सबसे पहले क्या करें? जान लें काम की बात

सेफ्टी फीचर्स में खराबी के चलते रिकॉल की गईं हजारों कारें, कहीं आपके पास भी तो नहीं

PREV

Recommended Stories

नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट
किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !