सार

गर्मी के मौसम में कार में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। इससे न सिर्फ कार को नुकसान होता है, बल्कि जान जाने का भी रिस्क रहता है, इसलिए कार का सही तरह ध्यान रखना जरूरी होती है। कुछ लापरवाहियों से भी बचना चाहिए।

ऑटो डेस्क : गर्मी के मौसम में कारों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती हैं। कई बार कार के साथ उसमें बैठे पैसेंजर्स को भी काफी नुकसान होता है, उनके जिंदा जलने का भी रिस्क रहता है। दरअसल, कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं, जब गाड़ियों में आग लगने के बाद उसमें बैठे लोग सेंट्रल लॉक सिस्टम की वजह से अंदर ही फंस जाते हैं। उनकी जान पर खतरा आ जाता है। ऐसे में अगर गाड़ी से बाहर निकलने का तरीका पता हो तो जान बच सकती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे पेट्रोल-डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक कार में आग लगने पर खुद को बचाना चाहिए?

फायर एक्सटिंग्विशर रखन न भूलें

कार में हमेशा फायर एक्सटिंग्विशर यानी अग्निशमन यंत्र रखना चाहिए। यह भले ही छोटा सा सिलेंडर भर होता है लेकिन बड़े काम का होता है। इसमें आग बुझाने के लिए सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO3) या मोनो अमोनियम फॉस्फेट होता है। इस पाउडर को बाहर निकालने के लिए नाइट्रोजन गैस भी सिलेंडर में भरी रहती है। इसका काम इमरजेंसी में छोटी आग कंट्रोल करने में होता है।

कार ग्लास कटर टूल आएगा काम

कार में कहीं जाने से पहले ग्लास कटर टूल भी रखना चाहिए। इसका इस्तेमाल सीधे कांच पर स्कोर लाइन बनाकर उसे तोड़कर हटाने के लिए होता है। इसकी मदद से कांच तोड़कर बाहर आया जा सकता है।

कार सर्विसिंग में न बरतें लापरवाही

कार से चलना ही नहीं उसकी सेहत का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। उसकी समय-समय पर सर्विसिंग करवाते रहें। जब भी कार को ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर सर्विस के लिए ले जाएं तो उसमें आने वाली दिक्कतों की सही तरह जांच करवाएं। अगर इसकी जानकारी आपको नहीं है तो टेक्नीशियन से इस बारें में बात करें, जिससे फॉल्ट को ठीक किया जा सके, क्योंकि कार में आग लगने की ज्यादा घटनाएं इलेक्ट्रिक्ल सिस्टम की वजह से होते हैं। ऐसे में सर्विस करवाते समय इसका ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें

गर्मी में ज्यादा पेट्रोल पी रही आपकी कार? इस तरह बढ़ाएं माइलेज

 

बाइक-स्कूटर का करवाएं इंश्योरेंस, न डैमेज होने का डर, न चोरी की होगी टेंशन