गर्मी में ज्यादा पेट्रोल पी रही आपकी कार? इस तरह बढ़ाएं माइलेज
Cars Apr 24 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
गर्मी बढ़ा रही परेशानी
कई शहरों का पारा 40 डिग्री के पार चला गया है। ऐसे में सड़क पर कार लेकर चलना भी परेशानी का सबब बन रहा है। ट्रैफिक में तेज गर्मी का सामना करना पड़ता है।
Image credits: Pexels
Hindi
गर्मी में ज्यादा पेट्रोल पीती है कार
कई लोगों की शिकायत होती है कि गर्मी बढ़ते ही उनकी कार फ्यूल ज्यादा खर्च करने लगती है, जिससे माइलेज कम हो जाती है। सर्दियों के मुकाबले गर्मी में ज्यादा फ्यूल लगती है।
Image credits: Pexels
Hindi
गर्मी में क्यों ज्यादा फ्यूल की जरूरत
गर्मी में तापमान ज्यादा होता है। इस मौसम में कार चलाते समय बार-बार एसी चलाने या लगातार चालू रखने की जरूरत होती है। कार का एसी इंजन से जुड़ा रहता है, जिससे इंजन ज्यादा पावर लेता है।
Image credits: Pexels
Hindi
क्या एसी चालू करने से माइलेज घटती है
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एसी चलाने से इंजन पर लोड बढ़ जाता है। इंजन ज्यादा पावर जेनरेट करने के लिए ज्यादा फ्यूल जलाती है, जिससे गाड़ी की माइलेज कम हो जाती है।
Image credits: Pexels
Hindi
कितनी देर कार का एसी चलाना चाहिए
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कार की एसी कुछ देर के लिए चलाई जाए तो माइलेज पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। केबिन ठंडा होने के बाद एसी बंद कर देना चाहिए, इससे इंजन पर लोड नहीं बढ़ता।
Image credits: Freepik
Hindi
कार की एसी चलाते समय क्या करें
एक्सपर्ट्स की सलाह है कि जब भी कार की एसी ऑन करें तो सभी खिड़कियां अच्छी तरह बंद करें, ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए, इससे एसी ज्यादा देर चलाने की जरूरत नहीं होगी और माइलेज सही रहता है।
Image credits: Freepik
Hindi
कार धूप में खड़ी करने से बचें
कार को सीधे ही धूप में नहीं खड़ी करनी चाहिए, क्योंकि कार जितनी ज्यादा गर्म होगी, उसे ठंडा करने के लिए उतनी ही देर एसी चलाना होगा। इससे माइलेज पर फर्क पड़ सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
रेडिएटर रखें साफ
गर्मी के मौसम में कार के रेडिएटर को भी सही तरह साफ रखना चाहिए, जिससे इंजन को ठंडा करने में मदद मिले और उस पर ज्यादा लोड न बढ़ने पाए, ताकि माइलेज पर असर कम से कम पड़े।