टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) इसी महीने पहली बार भारत आने वाले हैं। अरबपति यहां कम से कम 48 घंटों तक रहेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी।
एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडस्ट्री लीडर्स से मुलाकात कर भारत में टेस्ला मैन्चुफैक्चरिंग फैक्ट्री डालने का ऐलान करेंगे। सवाल कि उनकी कार यहां कितने में मिलेगी?
टेस्ला का सस्ता मॉडल 3, एंट्री-लेवल ईवी कार है। जिसकी कीमत पूरी दुनिया में करीब-करीब एक जैसी ही हैं। टेस्ला मॉडल 3 बेस वैरिएंट की कीमत 40,000 डॉलर यानी करीब 33.5 लाख रुपए है।
ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला के भारत में लोकल प्रोडक्शन स्थापित करने से इंपोर्ट ड्यूटी खत्म हो जाएगा, जिससे सस्ती टेस्ला का रास्ता तैयार हो जाएगा।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर देश में बनने वाली टेस्ला कारें दुनियाभर में उपलब्ध कारों की तुलना में कम फीचर्स के साथ आती है तो लागत में कमी आ सकती है। इससे यह सस्ती हो सकती है।
विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में टेस्ला कारों से फुल सेल्फ-ड्राइविंग मोड के कुछ हार्डवेयर खत्म किए जा सकते हैं। एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल 2 शामिल किया जा सकता है
कहा जा रहा है कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में सालाना 5 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रोडक्शन कर सकती हैं। जिसकी कीमतें कम करने पर फोकस हो सकता है।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार, टेस्ला भारत में 20 लाख से शुरू होने वाली कारें बना सकती है। जिसके लिए उसके पास 50,000 वाट से कम क्षमता वाला बैटरी पैक, कम पावर का मोटर हो सकता है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेस्ला 2030 तक भारत में कम से कम 3.6 अरब डॉलर रेवेन्यू जनरेट कर सकती है। जिसका फायदा टेस्ला के साथ देश की इकोनॉमी को भी होगी।