अंबानी के पास 170 से ज्यादा CAR,अब नीता ने खरीदी 12 Cr की रोल्स रॉयस
Cars Apr 11 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Instagram
Hindi
मुकेश अंबानी के गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी CARS
मुकेश अंबानी कारों के शौकीन हैं। उनके गैराज में करीब 170 कारें हैं, जिनमें दुनियाभर की एक से बढ़कर एक लग्जरी CARS का काफिला है।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता अंबानी ने खरीदी रोल्स रॉयस की एक और कार
इसी बीच, मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने रोल्स रॉयस की एक और शानदार कार खरीद ली है। अंबानी के फैन पेज के मुताबिक, नीता ने रोल्स रॉयस फैंटम EWB कार खरीदी है।
Image credits: Instagram
Hindi
कार के हेडरेस्ट में नीता और मुकेश अंबानी के नाम के पहले अक्षर
नीता अंबानी की इस नई कार में कस्टमाइज्ड हेडरेस्ट हैं, जिनमें नीता और मुकेश अंबानी के नाम के पहले अक्षर (NMA) उकेरा गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
13 करोड़ है रोल्स रॉयस फैंटम EWB की कीमत
नीता अंबानी की रोल्स रॉयस फैंटम EWB कार की EX शोरूम कीमत 11.35 करोड़ है। वहीं RTO, इंश्योरेंस और टैक्स मिलाकर ऑनरोड ये लग्जरी कार करीब 13 करोड़ की पड़ती है।
Image credits: Instagram
Hindi
इस कार में 6.75 लीटर का टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन
नीता अंबानी की रोल्स रॉयस फैंटम EWB रस्टिक पिंक कलर में है। इस कार में 6.75 लीटर का टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन है, जो 12 सिलेंडर के साथ आता है।
Image credits: Instagram
Hindi
जानें कितना पावरफुल है रोल्स रॉयस फैंटम EWB का इंजन
रोल्स रॉयस फैंटम EWB का इंजन 563 bhp के साथ 900Nm के टार्क पर 5000 Rpm की पावर जनरेट करता है।
Image credits: automobiliardent
Hindi
इन फीचर्स के साथ आती है Rolls Royce Phantom EWB
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर-व्यू मिरर और टच स्क्रीन है।
Image credits: automobiliardent
Hindi
कितना है Rolls Royce Phantom EWB का माइलेज
रोल्स रॉयस फैंटम EWB कार का सिटी में नॉर्मल माइलेज 4.67 KM/L है। वहीं, हाईवे पर ये 10.30 KM/L तक माइलेज दे सकती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 100 लीटर है।