दिग्गज इलेक्ट्रिक वेहिकल निर्माता कंपनी टेस्ला में छंटनी की तैयारी है। CEO एलन मस्क ने करीब 10% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी। कर्मचारियों के एक ईमेल भी भेजा है।
ईमेल में एलन मस्क ने लिखा है कि 'कंपनी के कई डिपार्टमेंट में बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही है। कठिन फैसला लेते हुए अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स में से 10% लोगों को नौकरी से निकालना होगा'
एलन मस्क ने कहा कि 'टेस्ला तरक्की के अगले दौर में बढ़ रही है। इसके लिए कॉस्ट कटिंग और प्रोडक्शन बढ़ाना जरूरी है। झे ऐसे फैसलों से नफरत है, लेकिन यह जरूरी भी है।'
Tesla में पिछले साल तक 1,40,473 एम्प्लॉई थे। पिछले 3 साल में आंकड़ा दोगुना हुआ है। कंपनी अपने ऑस्टिन और बर्लिन प्लांट का प्रोडक्शन बढ़ाना चाह रही है, इसलिए कॉस्ट कटिंग की जा रही है
अगर टेस्ला इस छंटनी को लागू करती है तो पूरी दुनिया में कम से कम 14,000 कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी। इतनी बड़ी संख्या में छंटनी की खबर से कर्मचारियों में हलचल है।
पिछले महीने टेस्ला ने जो बिक्री आंकड़े जारी किए उनमें बड़ी गिरावट हुई। 4 साल में पहली बार किसी तिमाही में बिक्री कम हुई है। कंपनी के Cybertruck का परफॉर्मेंस गिरने से सेल कम हुई है।
टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वैभव तनेजा ने जनवरी में ही बताया था कि हमें एक-एक पैसा बचाने का प्रायस करना चाहिए। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में भी करीब 10% छंटनी हुई थी।