Hindi

सुबह-सुबह बैड न्यूज : इस कंपनी से होगी 14,000 कर्मचारियों की छुट्टी

Hindi

Tesla में होगी छंटनी

दिग्गज इलेक्ट्रिक वेहिकल निर्माता कंपनी टेस्ला में छंटनी की तैयारी है। CEO एलन मस्क ने करीब 10% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी। कर्मचारियों के एक ईमेल भी भेजा है।

Image credits: Getty
Hindi

एलन मस्क के ईमेल में क्या

ईमेल में एलन मस्क ने लिखा है कि 'कंपनी के कई डिपार्टमेंट में बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही है। कठिन फैसला लेते हुए अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स में से 10% लोगों को नौकरी से निकालना होगा'

Image credits: Getty
Hindi

टेस्ला में कॉस्ट कटिंग क्यों

एलन मस्क ने कहा कि 'टेस्ला तरक्की के अगले दौर में बढ़ रही है। इसके लिए कॉस्ट कटिंग और प्रोडक्शन बढ़ाना जरूरी है। झे ऐसे फैसलों से नफरत है, लेकिन यह जरूरी भी है।'

Image credits: Getty
Hindi

टेस्ला में कितने कर्मचारी

Tesla में पिछले साल तक 1,40,473 एम्प्लॉई थे। पिछले 3 साल में आंकड़ा दोगुना हुआ है। कंपनी अपने ऑस्टिन और बर्लिन प्लांट का प्रोडक्शन बढ़ाना चाह रही है, इसलिए कॉस्ट कटिंग की जा रही है

Image credits: Getty
Hindi

टेस्ला में कितनी जॉब जाएगी

अगर टेस्ला इस छंटनी को लागू करती है तो पूरी दुनिया में कम से कम 14,000 कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी। इतनी बड़ी संख्या में छंटनी की खबर से कर्मचारियों में हलचल है।

Image credits: Getty
Hindi

टेस्ला का कैसा है कारोबार

पिछले महीने टेस्ला ने जो बिक्री आंकड़े जारी किए उनमें बड़ी गिरावट हुई। 4 साल में पहली बार किसी तिमाही में बिक्री कम हुई है। कंपनी के Cybertruck का परफॉर्मेंस गिरने से सेल कम हुई है।

Image credits: Getty
Hindi

छंटनी की पहले ही थी खबर

टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वैभव तनेजा ने जनवरी में ही बताया था कि हमें एक-एक पैसा बचाने का प्रायस करना चाहिए। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में भी करीब 10% छंटनी हुई थी।

Image Credits: Getty