
बिजी लाइफस्टाइल की वजह से वजन बढ़ना आम समस्या है। लोग Weight Loss के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं। आप भी वेट लॉस डाइट पर चल रहे हैं लेकिन और वजन मापने के लिए अक्सर बाहर जाना पड़ता है तो क्यों न ये काम भी आसान कर दिया जाए। आज हम आपके लिए 700रू की प्राइस रेंज में आने वाली बॉडी वेट मशीन जिन्हें ऑनलाइन डिस्काउंट-ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं, इन डील्स के बारे में विस्तार से।
वीनस इंडिया, कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल पर्सनल बाथरूम वेट मशीन अमेजन पर 81% डिस्काउंट के साथ 479 रु में खरीदने का मौका मिल रहा है। जबकि रियल प्राइस 2,499 है। ब्लैक कलर में आने वाला ये प्रोडक्ट 180kg का वजन तौल सकता है। यहां पर 24 महीनों की वारंटी भी दी गई है। ऑटो टोन, स्किड प्रूफ डिजाइन इसे और भी खास बनाती है। इसे यूजर्स 4.0 स्टार रेटिंग दी है। अधिक जानकारी के लिए मेन साइट विजिट करें।
ये भी पढ़ें- किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !
Healthgenie की डिजिटल वेट मशीन अमेजन पर 1,199रु की बजाय 59% ऑफर संग ₹489 में लिस्टेड है। ये प्रोडक्ट ब्लैक कलर में आता है। स्पेशल फीचर्स की बात करें तोय यहां पर लार्ज LCD डिस्प्ले, थिक टेंपर्ड ग्लास और तीन साल की वारंटी मिलती है। यह मशीन 180 किलो तक का वजन नाप सकती है।
ये भी पढ़ें- Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स
अगर आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो ये प्रोडक्ट आपके काम आ सकता है। Themisto TH-WS40 स्केल को अमेजन से 1,599 रु के रियल प्राइस की बजाय 75% डिस्काउंट के साथ ₹399 में खरीद सकते हैं। फीचर्स देखें तो ये भी ब्लैक कलर में आता है। साथ में प्रोटेक्टेड बॉटम पैनल, ऑटो शट फ और ब्लैकिट डिस्प्ले भी दिए गए हैं।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें