Earbuds Offers: 300 रुपए से कम में दमदार ईयरबड्स खरीदने का मौका, यहां देखें धांसू डील्स!

Published : Sep 17, 2025, 05:58 PM IST
earbuds under 300

सार

Earbuds Offers: Flipkart Big Billion Days 2025 सेल में स्मार्टफोन से लेकर ईयरबड्स तक बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। सिर्फ 300 रुपए से कम कीमत में पाएं Aroma, Techio और Bullstrom जैसे ब्रांडेड ईयरबड्स शानदार फीचर्स के साथ।

Flipkart Big Billion Days की शुरुआत 23 सितंबर से होने वाली है। इस बार स्मार्टफोन से लेकर किचन और स्किन केयर कैटेगरी में बढ़िया डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है। जिन लोगों के पास ब्लैक या प्ल्स मेंबरशिप है, वह इसका लाभ और पहले उठा सकते हैं। सेल के दौरान तो ऑफर मिलते ही हैं लेकिन उससे पहले भी यहां पर बंपर छूट दी जा रही है। अगर आप कॉलिंग और नॉर्मल यूज के लिए ईयरबड्स तलाश रहे हैं तो इन डील्स को देखें जिसके लिए 300 रुपए से ज्यादा नहीं खर्च करने पड़ेंगे।

Aroma NB121 Pods

लिस्ट में पहले नंबर पर अरोमा कंपनी के पोंड्स का नाम है, जिन्हें इंडियन मार्केट में 1,299 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि आप इसे 76% डिस्काउंट के साथ केवल 299 रुपए में खरीद सकते हैं। ये ईयरबड्स व्हाइट कलर में आता है। साथ ही इसमें 40 घंटे प्ले हार्स, टाइप सी फास्ट चार्जिंग, डुअल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो बेसिक यूज के लिए बढ़िया है। आप प्रोडेक्ट लिंक यहां देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra पर बचेंगे 51,000 ! अमेजन सेल से पहले ऑफर का धमाका

Techio Earbuds Bluetooth

1,980 रुपए की कीमत पर आने वाला ये इयरबड्स फ्लिपकार्ट पर सेल से पहले 85 फीसदी ऑफर के साथ 279 रुपए में लिस्टेड है। आप इसे ब्लैक-ब्लू कलर कॉम्बिनेशन में खरीद सकते हैं। यहां पर 5.3 इयरबड्स ब्लूटूथ वर्जन, 15m वायरलेस रेंज, 40 घंटे बैटरी, 30 मिनट में फास्ट चार्जिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। अगर आप पैसों में बेसिक फीचर्स वाला ईयरबड तलाश रहे हैं तो इसे चुना जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- Google Gemini Photo Prompts AI: नेनो बनाना से रेट्रो बॉलीवुड लुक तक, देखें 5 बेस्ट प्रॉम्प्ट

Bullstrom Earbuds Price

2,749 की कीमत पर आने वाला ये इयरबड फ्लिपकार्ट पर 89% डिस्काउंट के साथ ₹279 में उपलब्ध है। अगर आप बैंक ऑफर का लाभ उठाते हैं कीमत और भी कम हो सकती है। फीचर्स देखें तो इसमें 96 घंटे बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स है। फ्लिपकार्ट यूजर्स ने इस प्रोडक्ट को 3.4 स्टार रेटिंग दी है। यहां चेक करें प्रोडक्ट। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स