अगर पापा म्यूजिक लवर्स हैं और उन्हें पुराने गाने सुनने का शौक है तो आप इस फादर्स डे उन्हें कोई म्यूजिक गैजेट्स दे सकते हैं। Saregama Carvaan Go एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें 3,000 रेट्रो गाने प्री लोडेड हैं, जो उनके चेहरे पर स्माइल लाने के साथ पुराने दिनों की यादें ताजा कर देंगे। इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। इसमें FM, AM रेडियो, स्पीकर और हैडफोन कनेक्ट करने करने के लिए ऑडिय जैक का ऑप्शन भी मिलता है।