Father's Day 2023 : इस फादर्स डे पापा को दें खास गैजेट्स का तोहफा, खुश हो जाएंगे आपके सुपर हीरो
टेक डेस्क : इस फादर्स डे अपने 'सुपर हीरो' को ट्रेंडी बनाने उन्हें टेक गैजेट्स का तोहफा दे सकते हैं। उनके दिन को स्पेशल बनाने का यह सबसे अच्छा ऑप्शन है। इससे उनके चेहरे पर मुस्कराहट आ जाएगी और आपका भी दिन बन जाएगा। जानें कौन से गैजेट्स हैं बेस्ट…
Satyam Bhardwaj | Published : Jun 16, 2023 10:49 AM IST / Updated: Jun 16 2023, 05:03 PM IST
SmartPhone
स्मार्टफोन के जमाने में भी पापा के हाथ में फीचर फोन है तो इस फादर्स डे इसे चेंज कर सकते हैं। आप पापा को कोई अच्छा सा बजट वाला स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल मार्केट में 10,000 रुपए से भी कम में जबरदस्त फोन आ गए हैं। यह उनके लिए काफी स्पेशल और बेहतर तोहफा हो सकता है।
Earbuds
अब पापा को ट्रेंडी फील कराने का वक्त आ गया है। ऐसे में इस फादर्स डे आप उनके ईयरफोन को रिप्लेस कर नया ईयरबड उन्हें दें। कई सस्ते और शानदार ईयरबड्स मार्केट में अवेलबल हैं। इनमें Redmi, OnePlus जैसे ब्रांड्स के ईयरबड्स काफी अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं।
Smartwatch
पापा को भी मॉर्डन बनाने के लिए आप उन्हें स्मार्टवॉच दे सकते हैं। बाज़ार में एक से बढ़कर एक बजट वाले स्मार्टवॉच अवेलबल हैं लेकिन Apple वॉच उनके लिए बेस्ट हो सकते हैं। अगर पापा खेलने के शौकीन हैं, सुबह-शाम रनिंग करते हैं, हमेशा एक्टिव रहना पसंद करते हैं तो यह बढ़िया तोहफा हो सकता है। इससे वे अपने हेल्थ को भी ट्रैक कर सकते हैं।
Music Gadget
अगर पापा म्यूजिक लवर्स हैं और उन्हें पुराने गाने सुनने का शौक है तो आप इस फादर्स डे उन्हें कोई म्यूजिक गैजेट्स दे सकते हैं। Saregama Carvaan Go एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें 3,000 रेट्रो गाने प्री लोडेड हैं, जो उनके चेहरे पर स्माइल लाने के साथ पुराने दिनों की यादें ताजा कर देंगे। इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। इसमें FM, AM रेडियो, स्पीकर और हैडफोन कनेक्ट करने करने के लिए ऑडिय जैक का ऑप्शन भी मिलता है।
Camera
अगर पापा को फोटोग्राफी पसंद है और घूमने के शौकीन हैं तो आप उनके लिए एक कैमरा खरीद सकते हैं। जिम्मेदारी निभाते-निभाते उन्होंने कभी अपने शौक पूरे नहीं किए लेकिन आपका यह गिफ्ट इस उम्र में उनकी हॉबी को पूरा कर सकता है।