500 रुपए से कम में आ रहे 5 धांसू Earphones...मजा महंगे ईयरबड्स जैसा, साउंड क्वालिटी बेहतरीन है

टेक डेस्क : आजकल ईयरबड्स का ट्रेंड तेजी से चल रहा है। बेहतर साइंड क्वालिटी, अच्छी बैटरी, वायर की टेंशन न होने से यूथ खूब पसंद कर रहा है। हालांकि ये थोड़े महंगे आते हैं। इसलिए इसी साउंड क्वालिटी में सस्ते ईयरफोन खरीद सकते हैं। देखें 5 बेस्ट ऑप्शन...

Contributor Asianet | Published : Jun 15, 2023 11:16 AM IST
15
Mi Earphones Basic

इस ईयरफोन में इन-बिल्ट माइक मिलता है। ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में आप इसे खरीद सकते हैं। कंपनी की साइट से इस ईयरफोन को आप 429 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी साउंड क्वालिटी काफी दमदार है।

25
JBL C50HI Headphones

जेबीएल के इस ईयरफोन का एक्सपीरिएंस काफी शानदार है। कॉलिंग के लिए इस ईयरफोन में माइक भी कंपनी दे रही है। यह ईयरफोन काफी सस्ता है। इसे आप सिर्फ 498 रुपए में खरीद सकते हैं। अमेजन पर यह ईयरफोन मिल रहा है।

35
Realme Buds

रियलमी की वेबसाइट से जाकर इस ईयरफोन को आप 499 रुपए में अपना बना सकते हैं। इसका बेस बेहतरीन है। बड्स के बैक में मैग्नेट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसकी वायर क्वालिटी भी काफी प्रीमियम है। रियलमी बड्स का एक्सपीरिएंस आपके लिए बेहद शानदार हो सकता है।

45
boAt BassHeads 103

इन-ईयर वायर्ड वाला यह ईयरफोन 10mm ड्राइवर के साथ आ रहा है। इसमें पैसिव नॉइज कैंसलेशन और एक्स्ट्रा बेस यूजर्स को मिलता है। अगर आप इस ईयरफोन को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 499 रुपए है।

55
Realme Buds 2 Neo

अमेजन पर यह ईयरफोन अवेलबल है। इसकी कीमत केवल 499 रुपए है। जबरदस्त बेस का आउटपुट आपके लिए काफी बेहतर होगा। ये बड्स 11.2mm डायनेमिक ड्राइवर के साथ मिल रहे हैं। सबसे बेस्ट और सस्ते ईयरफोन में इन्हें सबसे अच्छा माना जाता है।

इसे भी पढ़ें

अरे छोड़िए महंगा Apple Vision Pro...भारत में ही मिल रहा सबसे सस्ता VR ग्लास, कीमत सिर्फ 1200 रुपए

Fire Boltt की एडवांस फीचर्स वाली Smartwatch...क्लासिक डिजाइन में कहर ढा रही, 7 दिन चलेगी बैटरी!

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos