क्या सचुमच 'दूसरी दुनिया' में ले जाता है Apple का यह डिवाइस, जानिए 5 जबरदस्त खूबियां

Published : Jun 06, 2023, 03:26 PM IST

टेक डेस्क : Apple के एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में कंपनी का पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लॉन्च कर दिया है। Apple Vision Pro नाम की यह डिवाइस हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ आ गई। आई और वॉयस कंट्रोल सपोर्ट भी इसमें है। जानें इसकी 5 खूबियां...

PREV
15

Apple Vision Pro मल्टीपल सेंसर्स और कैमरे के साथ आ रहा है। ये डिवाइस ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी ने बैटरी पैक भी दिया है। इसे पहनकर यूजर्स दूसरी दुनिया यानी बिल्कुल अलग एक्सपीरिएंस कर पाएंगे। ऐपल का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Ski गॉगल्स की तरह दिख रहा है। एल्युमिनियम फ्रेम और एक ग्लास डिस्प्ले इसमें लगाया गया है। मास्क और स्ट्रैप भी इस डिवाइस में मिल रहा है। बैटरी पैक को केबल से जोड़ा गया है।

25

एपल का यह नया मिस्क्ड रियलिटी हेडसेट रियल वर्ल्ड को डिजिटल वर्ल्ड में पूरी तरह बदल देगा। मूवी, गेम्स और शोज के साथ इसका अलग ही एक्सपीरिएंस मिलेगा। इससे यूजर्स मैक को भी कनेक्ट कर सकते हैं। शानदार साउंड क्वालिटी वाले इस डिवाइस को कंपनी नए तरह का कंफ्यूटर भी बता रही है।

35

ऐपल का दावा है कि इस डिवाइस को डिस्प्ले में ग्राफिकल एलिमेंट्स को देखकर बड़ी ही आसानी से आप आंख को कंट्रोल कर सकते हैं। यूजर्स ऑब्जेक्ट्स को कंट्रोल करने अपने फींगर्स टैप कर सकते हैं। इतना ही नहीं वॉयस कमांड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

45

Apple Vision Pro से यूजर्स आसपास की दुनिया भी देख पाएंगे। इसका EyeSight नाम का फीचर डिवाइस के चारों तरफ कैमरा सेंसर्स का यूज करता है। राइट एज में एक डायल की मदद से AR और VR मोड्स के बीच स्विच भी कर सकते हैं। यूजर्स स्पेसिफिक ऐप्स को एक्सेस भी इससे कर पाएंगे। विजन प्रो में कंपनी ने पावरफुल M2 चिप दिया है। M2 पर बेस्ड एक R1 चिप भी कंपनी दे रही है। 12 कैमरा, 5 सेंसर और 6 माइक्रोफोन को यह सपोर्ट करता है।

55

एपल का दावा है कि ये हेडसेट 12ms के अंदर इमेज डिस्प्ले कर देता है। यह नए visionOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी कीमत 3,499 डॉलर यानी करीब 2,88,700 रुपए है। अगले साल की शुरुआत से US में ऐपल की साइट और रिटेल स्टोर्स से इस डिवाइस को खरीद सकेंगे। दूसरे बाजार में यह कब आएगा, यह साफ नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें

Apple WWDC 2023 Highlights : Vision Pro से iOS17 तक...जानें एपल इवेंट के 7 सबसे जबरदस्त प्रोडक्ट्स

Recommended Stories