Apple Vision Pro से यूजर्स आसपास की दुनिया भी देख पाएंगे। इसका EyeSight नाम का फीचर डिवाइस के चारों तरफ कैमरा सेंसर्स का यूज करता है। राइट एज में एक डायल की मदद से AR और VR मोड्स के बीच स्विच भी कर सकते हैं। यूजर्स स्पेसिफिक ऐप्स को एक्सेस भी इससे कर पाएंगे। विजन प्रो में कंपनी ने पावरफुल M2 चिप दिया है। M2 पर बेस्ड एक R1 चिप भी कंपनी दे रही है। 12 कैमरा, 5 सेंसर और 6 माइक्रोफोन को यह सपोर्ट करता है।